व्हाट्सएप स्टेटस से हो रहे हैं इरिटेट, तो इस आसान तरीके से निकल सकते हैं इससे बाहर 

मुंबई : समाचार ऑनलाईन – आजकल व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का जैसे प्रचलन शुरू हो गया है। इसके शिकार शायद आप भी हुए हो या मौजूदा समय में इस मुसीबत को झेल रहे हो। ग्रुप में जोड़ने तक बात सीमित हो तो ठीक है लेकिन व्हाट्सएप स्टेटस में शेयर की जाने वाली स्टोरीज हमें कई बार इरिटेट करती है। अगर आप इसके शिकार है और व्हाट्सएप स्टेटस स्टोरीज से परेशान हो रहे हैं तो आज हम आपको इससे छुटकारा पाने का एक शानदार तरीका बताते हैं।
अगर आप व्हाट्सएप स्टेटस की स्टोरीज को डिलीट करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने फोन का इंटरनेट बंद कर दीजिये। अब व्हाट्सएप बंद करके अपने मोबाइल फोन की सेटिंग्स में जाये और वहां ऐप में व्हाट्सएप को फोर्स स्टॉप करें, लेकिन आप ऑफलाइन बने रहिये।  अब आपको अपने मोबाइल की टाइम सेटिंग्स में जाना है और मौजूदा समय में 24 या 25 घंटे आगे का टाइम बदल देना है।
लेकिन अभी आपको अपना इंटरनेट शुरू नहीं करना है। टाइम को 24 या 25 घंटे आगे बढ़ाकर मोबाइल टाइम की सेटिंग को बंद कर दीजिये।  अब मोबाइल डाटा शुरू कर सकते हैं और व्हाट्सएप पर जाकर अपने व्हाट्सएप स्टेटस को चेक करिए। आपके व्हाट्सएप स्टेटस से सारी स्टोरीज जा चुकी होंगी। अब अपना व्हाट्सएप आराम से यूज कर सकते हैं।