ट्विटर पर खाता है, तो पासवर्ड बदल दीजिए

नई दिल्ली: यदि आप ट्विटर इस्तेमाल करते हैं, तो तुरंत अपना पासवर्ड बदल दीजिये। यह सलाह खुद ट्विटर ने सभी यूजर्स को दी है। ट्विटर पर एक बग आया था जिसने यूजर्स के पासवर्ड को एक इंटरनल लॉग में स्टोर कर दिया था। ट्विटर ने एक आधिकारिक बयान में जोर देते हुए कहा कि माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट के 330 मिलियन यूजर्स का डेटा सुरक्षित है और उसे कोई खिलवाड़ नहीं हुआ। ट्विटर ने बयान में कहा, ‘हमने हाल ही में एक बग देखा जिसने एक इंटरनल लॉग में अनमास्क्ड पासवर्ड स्टोर कर दिए। हमने इस बग को फिक्स कर दिया है और अभी किसी भी तरह के मिसयूज या डेटा चोरी के संकेत नहीं मिले हैं।’

सावधानी बरतने की सलाह

सावधानी बरतने की सलाह

हालांकि फिर भी कंपनी ने यूजर्स को सावधानी बरतने की सलाह दी है। कंपनी ने कहा कि सावधानी के तहत, हम आपसे उन सभी सेवाओं का पासवर्ड बदलने को कहते हैं जहां आपने ट्विटर वाला पासवर्ड इस्तेमाल किया है। कंपनी ने कहा कि ट्विटर उन योजनाओं पर काम कर रही है ताकि इस बग को दोबारा आने से रोका जा सके।