अगर आप ये गलती कर चुके है तो आपको PF का पैसा निकालने में हो सकता है मुश्किल, जानिए कैसे चेक करें

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – पीएफ का पैसा हर किसी के लिए महत्वपूर्ण होता है । खासकर नौकरीपेशा लोगों के लिए यह जीने का एकमात्र सहारा भी होता है । यही वजह है कि कुछ समय से इसकी निकाशी में तेज़ी आई है।   ऐसे में आपके लिए यह जानना जरुरी है कि कही आप पीएफ अकाउंट में कोई गलती तो नहीं कर रहे जी बाद में मुसीबत बन जाये। आपको चेक करना है कि आपके पीएफ अकाउंट और आधार कार्ड में नाम और जन्मतिथि अलग तो नहीं है । अगर ऐसा है तो भविष्य में पैसे निकाशी में आपको दिक्कत हो सकती है ।

बता दे कि डिटेल्स अगला होने पर आपका कोई भी क्लैम सेटलमेंट नहीं होगा। रिटायरमेंट फंड निकालने में आपको दिक्कत होगी। आप समय रहते ऑनलाइन इस समस्या का समाधान कर सकते है । पहले बदलाव के लिए आपको कर्मचारी और नियोक्ता दोनों को जॉइंट रिक्वेस्ट भेजनी होती थी जिसमे काफी समय लग जाता था । लेकिन ईपीएफओ ने ऑनलाइन रिक्वेस्ट की सुविधा शुरू की है ।

यू करें अपनी डिटेल्स चेक 

Step 1 : इसके लिए  सबसे पहले EPFO Unified पोर्टल पर जाएं और फिर UAN पासवर्ड डालकर लॉगिन करे ।
Step 2 : अब अपने होम पेज पर Manage Modify Basic Details सेलेक्ट करे ।
Step 3  : इसके बाद सही डिटेल्स भरें। फिर सिस्टम इसे आधार डेटा से वेरीफाई करेगा।
Step 4   :डिटेल्स भरने के बाद Updates Details पर क्लिक करें इसके बाद जानकारी नियोक्ता को अप्रूवल के लिए भेजी जाएगी।

एम्प्लायर करेगा ऐसे वेरीफाई 

Step 1 :सबसे पहले नियोक्ता  EPFO Unified पोर्टल पर लॉगिन कर, Member Details Change Request पर क्लिक कर बदलावों को चेक कर सकते है।
Step 2  : इसके बाद नियोक्ता जानकारी चेक कर उसे अप्रूव करेगा।
Step 3   : बता दे कि अप्रूवल के बाद नियोक्ता स्टेट्स अपडेट चेक कर सकते हैं ।
Step 4  : इसके बाद नियोक्ता इस रिक्वेस्ट को  ईपीएफओ ऑफिस को भेजेगा जहा फील्ड ऑफिसर उसे क्रॉस चेक करेगा।
Step 5   :इसके बाद अंत में रीजनल प्रोविडेंट फंड कमिश्नर डिटेल को सही होने पर अप्रूव कर देगा।