बाढ़ पीड़ितों की मदद करनी है तो इनसें मिले, नंबर जारी

पुणे : समाचार ऑनलाईन –  विभागीय आयुक्त डॉ. दीपक म्हैसेकर ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि जिन दानकर्ताओं व संस्थाओं को बाढ़ पीड़ितों की मदद करनी है, वे संबंधित जिलाधिकारी से संपर्क कर उनके जरिये मदद का सामान बांटें।

सामान रूप से सामान का वितरण करना आवश्यक 
उन्होंने कहा है कि आपदा प्रबंधन कानून 2005 की धारा 34 (ल) के अनुसार मदद का सामान बांटते समय स्वयंसेवी संस्थाओं को बगैर कोई भेदभाव किए सामान रूप से सामान का वितरण करना आवश्यक है। इसलिए सभी से अपील की जा रही है कि आपको किसी भी रूप में बाढ़ प्रभावितों की मदद करनी है और सामान पहुंचाना है तो आप संबंधित जिलाधिकारी कार्यालय से संपर्क करें। उनके समन्वय से सामान बांटे जाएंगे। जिले के संपर्क अधिकारी के नाम और संपर्क नंबर नीचे दिए गए हैं।

सांगली – वसुंधरा बारवे, जिला आपूर्ति अधिकारी – 9307839910
कोल्हापुर – रानी ताटे, जिला आपूर्ति अधिकारी – 9623389673
सातारा – स्नेहा किसवे, जिला आपूर्ति अधिकारी – 9604146186
अन्य जिले के जिन स्वयंसेवी संस्थाओं और दानकर्ताओं को मदद का सामान पुणे में जमा कराना है। वे नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
अस्मिता मोरे, उपजिलाधिकारी – 8412077899
विकास भालेराव, तहसीलदार – 8007533144