अपनी साइकिल चोरी हुई, तो दूसरों की गाड़ियां फूंककर निकाला गुस्सा

पुणे | समाचार ऑनलाइन

पिंपरी-चिंचवड़ में गाड़ियों को निशाना बनाने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीती रात पिंपरी में एक नाबालिग युवक ने कुछ गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। हालांकि, नाबालिग की इस करतूत की वजह जानकर पुलिस भी हैरान है। दरअसल, आरोपी की साइकिल चोरी हो गई थी, इसी बात का गुस्सा निकालने के लिए उसने दूसरों की गाड़ियां फूंक डाली। यह वारदात पिंपरी के लिंक रोड पर स्थित भटनागर इलाके की है।

अपनी साइकिल चोरी होने से आरोपी इस कदर गुस्से में आ गया कि उसने मंगलवार तड़के 3 बजे पांच गाड़ियों में आग लगा दी। सभी गाड़ियां पूरी तरह जल चुकी हैं। घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया।

[amazon_link asins=’B01N8PUH7Y’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’1894baa3-948d-11e8-924b-7d4cc5369ecd’][amazon_link asins=’B01N8PUH7Y’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’18ff3ca4-948d-11e8-9f67-7fa4955f131a’]

जानकारी के अनुसार, भटनागर के पत्राशेड इलाके में कुछ गाड़ियां निर्धारित पार्किंग में खड़ी थीं। सुबह तीन बजे के आसपास नाबालिग युवक वहां पहुंचा और पांच गाड़ियों पर पेट्रोल डालकर उन्हें आग के हवाले कर दिया। जब स्थानीय लोगों ने आग की लपटें उठती देखीं तो तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को मामले की जानकारी दी गई। हालांकि, इससे पहले कि दमकलकर्मी कुछ कर पाते गाड़ियां पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थीं।

पुलिस ने जब नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पूरी कहानी बयां की।  कुछ दिन पहले ही आरोपी की साइकिल इसी इलाके से चोरी हो गई थी, इसी के गुस्से में उसने वारदात को अंजाम दिया। इस घटना में एमएच-14 ईआर-5160,एम-एच-14 एफएल-8211, एम-एच-14 जीई-0582, एम-एच-14 एसटी-5558, एम-एच-14 जेई-0755 नंबर वाले वाहन जलकर खाक हो गए हैं।