अाईपीएस सुरेंद्र कुमार सुसाइड केस : अब तक का सबसे बड़ा खुलासा, सामने आई आत्महत्या की वजह 

कानपूर : समाचार ऑनलाइन – आईपीएस सुरेंद्र कुमार दास के सुसाइड मामलो में उनके घर और ससुराल वालो को क्लीन चिट मिल गई है। मामले की जांच कर एसपी पश्चिम संजीव सुमन ने रविवार को अपनी रिपोर्ट आला अफसरों को सौंप दी। तीन महीनो तक चली जांच में एसपी ने पाया कि सुरेंद्र कुमार दास शादी के बाद परिवार और ससुराल वालों के बीच सांमजस्य नहीं बैठा पा रहे थे। इसी के चलते वह डिप्रेशन में रहते थे। खुदकुशी के पीछे यही वजह रही।
एसपी पश्चिम ने सुरेंद्र कुमार दास के मोबाइल फोन रिकार्ड, सुसाइड नोट, व्हाट्सअप मैसेज, डायरी को देखा। आईपीएस के सरकारी आवास में तैनात रहे कर्मचारियों, पुलिसकर्मियो से बातचीत कर उनके बयान दर्ज किए। आपीएस के भाई नरेंद्र दास, मां व परिवार के अन्य लोगो के साथ ही उनकी पत्नी डॉ. रवीना सिंह, ससुर डॉ. रावेन्द्र सिंह और सास के अलग-अलग बयान दर्ज किए।

इस दौरान परिवार और ससुराल के बीच आईपीएस की गृहस्थी के सामान के बंटवारे को लेकर खींचतान सामने आई थी। इसके बाद दोनों परिवारों ने आपसी सहमति के साथ सामान बांट लिया था। एसपी के मुताबिक जांच में खुदकुशी के लिए कोई जिम्मेदार नहीं पाया गया। पारिवारिक विवाद में आईपीएस डिप्रेशन में रहते थे। उन्होंने एकाएक खुदकुशी का फैसला नहीं किया था। जहर खाने के कई दिन पहले से वह सोशल मीडिया में मौत का आसान तरीका खोजने की तलाश करते रहे। इसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया था।

यह था मामला
एसपी पूर्व सुरेंद्र कुमार दास ने 4  सितंबर को कैंट स्थित सरकारी आवास में जहर खा लिया था। पत्नी डॉ. रवीना और स्टक ने उन्हें रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया था। 9 सितंबर को अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी।

इसके बाद से सुरेंद्र कुमार के घर और ससुराल वाले एक-दूसरे को उनकी मौत का जिम्मेदार बता रहे थे। दोनों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला था। एडीजी अविनाश चंद्र ने मामले की जांच एसीपी पश्चिम संजीव सुमन को सौंपी थी