दाऊद के करीबी एजाज लकड़ावाला को मुंबई पुलिस ने पटना एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया 

izaz_lakadawala

पटना, 9 जनवरी –दुनिया के खूंखार आतंकवादी और डी कंपनी का मालिक दाऊद इब्राहिम का दाहिना हाथ और बेहद करीबी एजाज लकड़ावाला को मुंबई की पुलिस ने बिहार की राजधानी पटना से गिरफ्तार किया है. वह मोस्ट वांटेड आतकवादी है और छोटा राजन का दाहिना हाथ रह चुका  है. वह मुंबई के सबसे वांटेड आतकवादियों में से एक है जिसे पुलिस तलाश रही थी.

बताया जाता है कि वह बैंकॉक से कनाडा चला गया था और पिछले काफी समय से वही है।  गिरफ़्तारी के बाद लकड़ावाला को पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है.
बेटी सोनिया भी हो चुकी है गिरफ्तार 
इससे एक दिन पहले लकड़ावाला की बेटी सोनिया को पुलिस ने फ़र्ज़ी पासपोर्ट मामले में मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से किया था. बताया जाता है कि सोनिया नेपाल जाने वाले फ्लाइट में सवार होने वाली थी।  इसी दौरान पुलिस ने उसका  पासपोर्ट जांच करने के  बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।
मार्च में भाई हो चुका है गिरफ्तार 
पिछले  खार के एक बिल्डर ने एजाज लकड़ावाला और उसके भाई अकील पर जबरन उगाही के मामले में केस दर्ज कराया था. इससे पहले पीछे साल मार्च में अकील को गिरफ्तार किया गया था. उगाही निरोधक इकाई के एक अधिकारी ने  बताया था कि सोनिया के पास एक फ़र्ज़ी पासपोर्ट है  और वह देश से भागने की कोशिश में है. हमें सुचना मिली कि वह अपने बेटे  के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर है. इसके बाद उसे कस्टडी में ले लिया गया.

You may have missed