भारत से वापस जाएंगे अवैध बांग्लादेशी, बांग्लादेश ने मांगी लोगों की लिस्ट !

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – नागरिकता संशोधन कानून बनने के बाद से इसके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। देश के उत्तर पूर्व हिस्से से लेकर दक्षिण तक लोग इस कानून के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं और केंद्र सरकार से इस कानून को बदलने की मांग कर रहे हैं। राजधानी दिल्ली में जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्र भी सीएए के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके विरोध में जगह-जगह पर आगजनी की जा रही है। बसों पर पथराव, तोड़फोड़ की जा रही है।

इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। भारत में रह रहे अवैध बांग्लादेशी वापस अपने देश जा सकते हैं। इस बात के संकेत बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए. के. अब्दुल मोमेन ने दे दिए है। उन्होंने भारत से अनुरोध किया कि अगर उसके पास वहां अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की सूची है तो उसे मुहैया कराए और वह उन्हें लौटने की मंजूरी देगा। मोमेन ने आगे ये भी कहा कि बांग्लादेश-भारत के संबंध सामान्य और ‘‘काफी अच्छे’’ हैं और एनआरसी का इन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। मोमेन ने मीडिया से कहा कि ‘लेकिन अगर हमारे नागरिकों के अलावा कोई बांग्लादेश में घुसता है तो हम उसे वापस भेज देंगे।’

बता दें कि दोनों सदनों में एनआरसी पास होने के बाद मोमेन ने भारत की यात्रा को रद्द कर दिया था। इस पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि व्यस्त कार्यक्रम और विदेश मामलों के राज्य मंत्री शहरयार आलम तथा देश में मंत्रालय के सचिव की अनुपस्थिति के कारण उन्होंने यात्रा रद्द करनी पड़ी थी।

visit : punesamachar.com