IMP NEWS: 7 वां वेतन आयोग: नए साल में सरकारी कर्मचारियों को बड़ा ‘गिफ्ट’ मिलने की उम्मीद, बढ़ेगा वेतन?

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन– कर्मचारी संगठनों द्वारा भरोसा जताया जा रहा है कि सरकार महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है। अगर इस 4 % के वृद्धि संबंधी प्रस्ताव को हरी झंडी मिल जाती है, तो केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में लगभग 750 रुपए से लेकर 10 हजार रुपए की बढ़ोतरी हो सकती है. अगर इस संन्दर्भ में जल्द ही फैसला ले लिया जाता है, तो कर्मचारियों के लिए यह नए साल के किसी बड़े तोहफे से कम नहीं साबित होगा.

महंगाई दर में जुलाई 2019 से दिसंबर 2019 के दौरान वृद्धि हुई है. सबके साथ सरकारी कर्मचारियों पर भी महंगाई की मार पड़ रही है, इसलिए सरकार डीए में वृद्धि सम्बंधी फैसला कर सकती है. हालांकि, यह वृद्धि कितनी होगी, इसका फैसला मुद्रास्फीति की दर के आधार पर लिया जाएगा. इस पर विभिन्न कर्मचारी संगठनों का कहना है कि सरकार पिछले छह महीनों में बढ़ी महंगाई की दर को देखते हुए,  कर्मचारियों को नए साल का तोहफा दे सकती है।

यूनियन कर्मचारी द्वारा पिछले कई दिनों से न्यूनतम वेतन और फिटमेंट में वृद्धि की मांग की जा रही है. कर्मचारियों की मांग है कि न्यूनतम वेतन 18 हजार से बढ़ाकर 26 हजार रुपए और वर्तमान 2.56% फिटमेंट को बढ़ाकर 3.68% किया जाना चाहिए। देश की वर्तमान वित्तीय स्थिति, भविष्य के बढ़ते वित्तीय बोझ को देखते हुए, सरकार इस संबंध में कोई निर्णय लेगी या नहीं शंकास्पद लग रहा है.

visit : punesamachar.com