IMP NEWS: तोहफा! आयुष्मान भारत योजना में अब हो सकेगा कैंसर का इलाज और घुटना ट्रांसप्लांट  

–    राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की एक्सपर्ट कमेटी ने की है सिफारिश,, 11 सितंबर को लग सकती है अंतिम मोहर

समाचार ऑनलाइन- आम नागरिकों के लिए मोदी सरकार ने अभी तक कई नई महत्वकांक्षी योजनाओं की घोषणा की है और कितनी ही अमल में लाई गई हैं. इनमें से एक है आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री आरोग्य योजना, जो कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए जानी जाती है. अब इस योजना के अंतर्गत् जनता को जल्द ही कैंसर का ईलाज करवाने और घुटने को बदलवाने का खास तोहफा मिल सकता है. जी हाँ, इस सन्दर्भ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण जल्द ही यह स्वास्थ्य लाभ पाने का मौका दे सकता है, जिसको लेकर एक एक्सपर्ट कमेटी द्वारा रिपोर्ट भी तैयार कर ली गई है.

एक्सपर्ट कमेटी ने दिया यह स्वास्थ्य सुविधाएँ देने का सुझाव     

बता दें कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरणन इस संदर्भ में नीति आयोग के सदस्य प्रोफेसर विनोद के पॉल के नेतृत्व में एक कमिटी गठित की थी. इस कमिटी ने अपनी रिपोर्ट में कैंसर केयर और घुटना इम्प्लांट सर्जरी जैसी स्वास्थ्य सुविधा देने का सुझाव दिया है, जिसे प्राधिकरण की सकारात्मक प्रतिक्रियां प्राप्त होने की आशा है. उक्त कमेटी में स्वास्थ्य सचिव और आयुष्मान भारत के सीईओ भी शामिल हैं।

बता दें कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लगभग 1300 मेडिकल सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जा रही हैं.

मोतियाबिंद ऑपरेशन की सुविधा हो सकती है बंद

इस कमेटी का कहना है कि मोतियाबिंद के ऑपरेशन की सुविधा सरकार की अन्य योजनाओं द्वारा भी दी जा रही है, इसलिए आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री आरोग्य योजना के अंतर्गत इस सुविधा को देनी की कोई जरूरत नहीं है. इस बात को ध्यान में रखते हुए मोतियाबिंद के ऑपरेशन की सुविधा को बंद करने का निर्णय लिया गया है.

सितंबर में सिफारिशों पर किया जाएगा गौर

बताया जा रहा है कि उक्त कमेटी की सिफारिशों पर अंतिम फैसला लेने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की गवर्निंग बॉडी की एक मीटिंग आयोजित की जाएगी.  इसके आयोजन की तारीख 11 सितंबर बताई गई है, जिसमें सिफारिशों पर अंतिम मोहर लग सकती है.