IMP NEWS: ‘ऐसा’ था अजित पवार का विधायकों को तोड़ने का ‘प्लान’,  शरद पवार के सामने ‘इन’ विधायकों का चौंकाने वाला खुलासा!

मुंबई: समाचार ऑनलाइन- आज सुबह राज्य की राजनीतिक में भूचाल आया हुआ है. देवेंद्र फड़नवीस ने आज सुबह राजभवन में मुख्यमंत्री पद और राकांपा नेता अजीत पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. उस दौरान राजभवन में एनसीपी के 12 विधायक मौजूद थे. लाजिमी है कि अब सभी के दिलों-दिमाग में यही सवाल छाया हुआ है कि यह सब कब और कैसे हुआ? अब दो विधायकों ने इस राज पर से पर्दा उठाया है. इन दोनों विधायकों ने एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे द्वारा ली गई एक जॉइंट प्रेस कांफ्रेंस में अपना अनुभव साझा किया है.

डॉ. राजेंद्र शिंगणे ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, “रात 12 बजे हमें अजीत पवार का फोन आया था. उन्होंने हमें सुबह 7 बजे विपक्षी नेता धनंजय मुंडे के बंगले पर आने को कहा था. मैं सुबह वहां चला गया. मेरे पहुंचने के 15 मिनट के भीतर 10 और विधायक वहां पहुंचे. फिर अजीत पवार आए. आधे घंटे तक इंतजार करने के बाद, हमें बताया गया कि हमें चर्चा के लिए मुंबई जाना हैं.”

आगे शिंगणे ने बताया कि, “हमें सीधे राजभवन ले जाया गया. वहां हमें एक छोटे से हॉल में बैठाया गया. जब हम वहां पहुंचे, तब हमें पता नहीं था कि अजीत पवार उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. हम कहाँ जा रहे थे? क्या करना है? इस कोई बात की हमें जानकारी नहीं थी.  हमने राजभवन में भी आपस में चर्चा की. लेकिन किसी को कुछ पता नहीं चला. थोड़ी देर में देवेंद्र फड़नवीस और अन्य भाजपा नेता वहां आए. बाद में हमें अंदाजा हुआ. फिर राज्यपाल कुछ निर्णय लेने के लिए आए. इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री के रूप में देवेंद्र फड़नवीस और अजीत पवार को उप मुख्यमंत्री के रूप में भी शपथ दिलाई गई.”

इस दौरान राजेंद्र शिंगणे के साथ संदीप क्षीरसागर भी मौजूद थे. उन्होंने भी इस पूरी घटना की पुष्टि की है. समझा जा रहा है कि यह अजीत पवार की एनसीपी के विधायकों को तोड़ने की बड़ी योजना थी. अब सियासी घेरे में बड़ा हंगामा होता दिखाई दे रहा है.

visit : punesamachar.com