जम्मू-कश्मीर तनाव का असर सेंसेक्स पर, 578 अंकों की गिरावट

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – जम्मू-कश्मीर तनाव का असर अब सेंसेक्स पर पड़ने लगा है। बता दें कि कश्मीर में राजनीतिक हलचल के बीच भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। आज सेंसेक्‍स 600 अंकों से ज्‍यादा लुढ़क कर खुला। इसी तरह निफ्टी में भी 200 अंकों से अधिक की फिसलन देखने को मिली। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह 9.50 बजे सेंसेक्‍स 36 हजार 500 के स्‍तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं निफ्टी भी 10 हजार 800 के स्‍तर के नीचे आ गया।

भारतीय शेयर बाजार में गिरावट –
आज सेंसेक्स खुलते ही शुरुआती मिनटों में एसबीआई, वेदांता, रिलायंस, टाटा मोटर्स, टाटा स्‍टील, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक और एक्‍सिस बैंक के शेयर 2 फीसदी से अधिक गिरावट के साथ कारोबार करते देखे गए। इसके अलावा यस बैंक,ओएनजीसी, कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, एलएंडटी, पावरग्रिड और महिंद्रा के शेयर भी लाल निशान पर कारोबार करते देखे गए। इसके अलावा शेयर बाजार की नजर प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजों पर भी रहेगी।  इस सप्‍ताह जिन प्रमुख कंपनियों के तिमाही आंकड़े जारी किए जाएंगे।