अहम  बैठक जारी… केंद्र सरकार दे सकती है  कोविशील्ड को मंजूरी, वैक्सिनेशन का अहम पड़ाव

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम : पूरा देश कोरोना वायरस महामारी से बीते कई महीनों से जूझ रहा है। अब देश में कोविड-19 के नए स्ट्रेन की भी एंट्री हो चुकी है। ऐसे में लोग बेसब्री से कोरोना के खिलाफ वैक्सीन का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच देशवासियों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि भारत में आज ‘कोविशील्ड’ वैक्सीन को मंजूरी मिल सकती है। जी हां, ऐसा कहा जा रहा है कि आज वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत दी जा सकती है।

ड्रग्स कंट्रोलर ऑफ इंडिया (डीसीआई) की विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) की अहम बैठक जारी है। बताया जा रहा है कि कोविड-19 वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग अनुमोदन के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के आवेदन पर वह अंतिम विचार कर सकती है। ऐसे में भारत में इसको मंजूरी मिलने की उम्मीद भी बढ़ गई है, क्योंकि ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्सीन को मंजूरी दी जा चुकी है और कोविशील्ड भी इसी से जुड़ी हुई है।

बता दें कि भारत में सरकार की ओर से वैक्सीन देने की तैयारियां पहले से ही की जा रही हैं। शुरुआत में मुख्य रूप से 30 करोड़ लोगों तक वैक्सीन पहुंचाने का फोकस है, जिसमें कोरोना वॉरियर्स को प्राथमिकता दी जाएगी। स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, कोरोना वॉरियर्स, 50 की उम्र से अधिक वाले लोग और बीमार लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसे लेकर सभी आशान्वित भी हैं। भारत में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन को सीरम इंस्टीट्यूट बना रहा है।

सीरम इंस्टीट्यूट के मुताबिक, शुरुआत में भारत में कोविशील्ड की 4-5 करोड़ खुराक का भंडारण किया गया है। जबकि 2021 के अंत तक 30 करोड़ खुराक बनाने की तैयारी है। इस लिहाज से वैक्सीन को अनुमति देने को लेकर होने वाली ये बैठक इसलिए भी अहम है, क्योंकि बुधवार को ही ब्रिटेन ने ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी है।