मावल लोकसभा क्षेत्र में रेलवे संबन्धी समस्याओं पर अहम बैठक

कान्हेफाटा, मलवली में ओवरब्रिज का रास्ता साफ
सांसद श्रीरंग बारणे की जानकारी
पिंपरी। मावल लोकसभा चुनाव क्षेत्र में रेलवे संबन्धी समस्याओं और लंबित मसलों को लेकर शिवसेना सांसद श्रीरंग बारणे ने रेलवे बोर्ड के प्रमुख अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की। इसमें कान्हेफाटा, मलवली रेलवे स्टेशन परिसर में रेलवे ओवर ब्रिज का रास्ता साफ हो गया है। इस मामले में प्रशासकीय कार्यवाही पूरी हो गई है और जल्द ही इसका काम शुरू होगा। इसके अलावा देहूरोड रेलवे ओवर ब्रिज का काम भी दो माह में पूरा होगा। इसकी जानकारी सांसद बारणे ने दी।
उन्होंने यह भी बताया कि, देहूरोड रेलवे ओवर ब्रिज का काम गत कुछ दिन से अधर में लटका है। इससे यहां ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ गई है। इसे जल्दी पूरा करने का भरोसा अधिकारियों ने दिलाया है। सांसद ने सभी लोगों के लिए लोकल ट्रेन शुरू करने के लिए रेलवे मंत्रालय के पास प्रस्ताव भेजने की सूचना भी इस बैठक में दी है। बैठक में रेलवे बोर्ड के सदस्य बशीर सुतार, पुणे क्षेत्रीय अधीक्षक रेणू शर्मा, सुरेश बाजपेयी, गौतम मिश्रा, विकास कुमार, रेपी मिश्रा, जेएन गुप्ता आदि उपस्थित थे।
इसके साथ ही कान्हेफाटा और मलवली में रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। केंद्र सरकार स्तर पर कोशिशों के बाद बजट में इसके लिए प्रावधान किया गया है। इसकी लागत का आधा हिस्सा राज्य सरकार देगी। इस काम की प्रशासकीय कार्यवाही पूर्ण हो गई है। काम शुरू करने के लिए रेलवे गेट बंद करना होगा, इसके लिए जिलाधिकारी से एनओसी हासिल करने के लिए रेलवे ने पत्राचार किया है।एनओसी मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी, ऐसा सांसद बारणे ने बताया।
पिंपरी रेलवे स्टेशन को एक निजी कंपनी के सीएसआर फंड की मदद से अपग्रेड किया गया है।  तदनुसार, पुणे डिवीजन से गुजरने वाले सभी रेलवे स्टेशनों में सुधार किया जाना चाहिए। इसके लिए कंपनियों से सीएसआर फंड लेना चाहिए। उसके लिए आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी। रेलवे प्रवासी संघ द्वारा उठाए गए मुद्दों पर भी बैठक में विस्तार से चर्चा की गई। सांसद बारणे ने रेलवे अधिकारियों को आश्वासन दिया कि रेलवे के लंबित कार्यों को सरकार के साथ मिलकर हल किया जाएगा।
वडगांव, केशवनगर में रेलवे अंडरपास का काम शुरू है। यहां बिजली के खंबों को स्थानांतरित करने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई है, तीन माह में उसका काम पूरा होगा। कामशेत में भी रेलवे अंडर पासस का काम शुरु है। इस पर स्थानीय नागरिकों ने आपत्ति जताई है। इसके चलते परोक्ष मुआयना करने और स्थानीय लोगों को यकीन में लेकर काम पूरा करने की सूचना सांसद बारणे ने दी है। पुणे जिले में कोरोना के संक्रमितों की संख्या घट रह है। अब टीकाकरण भी शुरू किया गया है। ऐसे में सभी लोगों के लिए लोकल ट्रेन शुरू करने को लेकर रेलवे मंत्रालय के पास प्रस्ताव भेजने की सूचना भी उन्होंने दी।