पाकिस्तान में वीआईपी कल्चर खत्म करने पर सख्त इमरान सरकार

इस्लामाबाद। समाचार ऑनलाइन
पाकिस्तान में इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार ने देश से वीआईपी कल्चर खत्म करने के लिए सख्त रुख अख्तियार किया है। इमरान सरकार ने देशभर के एयरपोर्ट पर संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) द्वारा रसूखदार लोगों को दिए जाने वाले वीआईपी प्रोटोकॉल पर रविवार 26 अगस्त से रोक लगा दी है।
[amazon_link asins=’B01NC3AT7X’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’9522e763-a9fe-11e8-87f8-b54d15f094e7′]

सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने बताया कि हमने सभी यात्रियों को बिना किसी भेदभाव के समान अवसर प्रदान करने के लिए इस निर्णय को कड़ाई से लागू करने का फैसला किया है। गृह मंत्रालय ने एजेंसी की आव्रजन शाखा से जुड़े सभी अधिकारियों को इसे लागू करने का निर्देश दिया।

जारी है महँगाई की मार, आम जनता के बजट पर हर-रोज़ प्रहार 

बता दें कि वीआईपी प्रोटोकॉल आम तौर पर राजनेताओं, विधायकों, वरिष्ठ नौकरशाहों, जजों, सैन्य अधिकारियों और पत्रकारों को दिया जाता है। मंत्रालय ने बताया कि एयरपोर्ट पर आव्रजन काउंटरों की निगरानी की जाएगी और यदि किसी वीआईपी को विशेष सुविधा दिए जाते हुए देखा गया तो आव्रजन कर्मचारियों और उस शिफ्ट के इंचार्ज को तुरंत सस्पेंड किया जाएगा।