शपथग्रहण में पीएम मोदी को न्योता दे सकते हैं इमरान खान

नई दिल्ली। समाचार ऑनलाइन

इमरान खान 11 अगस्त को होने वाले अपने शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित कर सकते हैं उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) मोदी समेत दक्षेस के सदस्य देशों के नेताओं को बुलाने पर विचार कर रही है। पीटीआई के प्रवक्ता फवाद चौधरी ने कहा कि इस मामले पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इमरान खान के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत का जिक्र करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच रिश्तों का नया अध्याय शुरू होगा। उन्होंने बताया कि विदेश मंत्रालय से सलाह लेकर इस मामले पर फैसला लिया जाएगा। गौरतलब हो कि पीएम मोदी ने भी अपने शपथग्रहण समारोह में पाकिस्तान के तत्कालीन पीएम नवाज शरीफ समेत पड़ोसी देशों के नेताओं को आमंत्रित किया था।

[amazon_link asins=’B075VVRB8K,B01BKEZYBY,B078C6ZDF2′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’77c9f22e-94cd-11e8-9b0f-bf5be299bac3′]
रविवार को मोदी ने इमरान को फोन पर जीत की बधाई देने के साथ ही उम्मीद जताई थी कि दोनों देश द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर बनाने की दिशा में काम करेंगे। वहीं, खान ने दोनों देशों के बीच तमाम विवादों को बातचीत से सुलझाने पर जोर दिया। इमरान ने आम चुनावों में जीत के बाद अपने पहले भाषण में भी कहा था कि पाकिस्तान-भारत के बेहतर संबंध सभी के लिए अच्छे रहेंगे। अगर भारत का नेतृत्व चाहे तो पाकिस्तान द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर बनाने को तैयार है।

वैसे 2014 में मोदी के शपथग्रहण में शरीफ के आने और 2015 में पीएम के अचानक लाहौर पहुंचने के बाद दोनों देशों के रिश्ते बेहतर होने की उम्मीद जागी थी। हालांकि, जनवरी, 2015 में पठानकोट व सितंबर में उड़ी में पाकिस्तानी आतंकियों के हमले और कुलभूषण जाधव को सैन्य अदालत द्वारा मौत की सजा देने के बाद दोनों देशों के संबंधों में फिर खटास आ गई। दो साल से दोनों देशों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई है।