राष्ट्रगीत के दौरान खड़े नहीं होने पर युवक के साथ मारपीट, केस भी दर्ज 

बेंगलुरु : समाचार ऑनलाईन – सिनेमाहॉल में राष्ट्रगीत के दौरान खड़े नहीं होने पर मारपीट करने की घटना इससे पहले मुंबई से सामने आई थी अब बेंगलुरु से यह खबर सामने आ रही है की राष्ट्रगीत के दौरान एक 29 वर्षीय युवक खड़ा नहीं हुआ तो दर्शको ने उसके साथ मारपीट की । इसके बाद पुलिस ने भी युवक को गिरफ्तार कर लिया। संजय नगर के युवक ने इस मारपीट की घटना की जानकारी ट्विटर से दी है । गिरफ्तार किये गए युवक का नाम जितिन चंद है ।

क्या है मामला 

बुधवार को जितिन चंद INOX सिनेमाहॉल में फिल्म देखने गया था. इस दौरान फिल्म शुरू होने से पहले राष्ट्रगीत बजा । राष्ट्रगीत के सम्मान में सभी दर्शक खड़े हो गए लेकिन जितिन चंद बैठा रहा. राष्ट्रगीत समाप्त होने के बाद वह मौजूद दर्शकों उससे इस संबंध में पूछने के उसे मरने लगे । युवक ने बताया की मारपीट के दौरान उसके मुंह पर मुक्के से मारा गया । इसी बीच मैनेजर ने चपलाई पुलिस को फ़ोन कर बुला लिया। पुलिस ने दर्शकों से युवक को छुड़ाया।

युवक के खिलाफ केस दर्ज 

युवक ने बताया कि उसे मेरिट मामले में शिकायत दर्ज करानी थी लेकिन पुलिस ने मेरे ही खिलाफ केस दर्ज कर लिया। राष्ट्रगीत का अपमान करने के कारण उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है लेकिन उसे गिरफ्तार भी किया गया था।

क्या है कोर्ट का आदेश 
सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक आदेश में साफ कर दिया है कि फिल्म के शुरू होने से पहले बजने वाले राष्ट्रगीत के दौरान खड़े होना अनिवार्य नहीं है.