बचपन में ‘इसलिए’ तकिए के नीचे जूते लेकर सो जाया करते थे अमिताभ बच्चन, KBC में किया खुलासा  

समाचार ऑनलाइन – महानायक अमिताभ बच्चन का हिट टीवी रिएलिटी क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति एक बार फिर लोगों के करोड़पति बनने के सपने को साकार करने आ गया है. यहाँ आकर कितने ही  लोगों की जिंदगी बदल गई है. लोगों को करोड़पति बनाने के साथ-साथ इस शो की एक और खास बात यह है कि अमिताभ बच्चन प्रतियोगियों के साथ घुल-मिल जाते हैं. शो के दरम्यान कंटेस्टेंट से कभी वे हंसी-मजाक करते हुए ठहाके लगाते दिखाई देते हैं, तो कभी उनके संघर्ष की कहानी जानने के बाद गंभीर हो जाते हैं. या फिर कभी खुदकी जिन्दगी से जुड़े किस्सों को भी शेयर कर लेते हैं.

हाल ही के एपिसोड में भी ऐसा ही हुआ. शो में मंगलवार को जबलपुर (मध्य प्रदेश) के कंटेस्टेंट नितिन कुमार पटवा ने अपने हंसी-मजाक के लहजे से शो में समा बांध दिया. इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि, बिग बी ने नितिन को हंसमुख नाम दे दिया था.

नितिन ने यहाँ बताया कि वह अपने परिवार से काफी जुड़े हुए हैं और वे अपनी दादी से बहुत प्यार करते हैं. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वे किसी भी चीज को लेकर अपने पेरेंट्स को परेशान नहीं करते थे. उन्होंने बताया कि, जब मैं छोटा था तो किसी को आइसक्रीम खाता देख या आइसक्रीम वाले को देख कर भी, मैं अपनी माँ से इसकी मांग नहीं करता था.

बिग बी ने भी ताजा की अपनी याद
यह सुनकर बिग बी के जेहन में भी उनकी बचपन की एक याद ताजा हो गई. उन्होंने बताया कि अपने बचपन में वे भी ऐसे ही किया करते थे. अगर उन्हें कोई चीज बेहद पसंद आ भी जाती थी, तो यह बात वे अपने माता-पिता को नहीं बताते थे. क्योंकि वे नहीं चाहते थे कि उनके माता-पिता पर कोई दबाव बने. उन्होंने आगे बताया कि, “अगर उन्हें किसी के शूज पसंद आ जाते थे और बाद में माता-पिता वही शूज दिला देते थे, तो मैं उन जूतों को अपने तकिए के नीचे लेकर सोया करता था.”

यह सुनकर वहां मौजूद ऑडियंस भावुक हो गई और पूरा सेट तालियों से गूँज उठा.

गौरतलब है कि KBC का यह 11वां सीजन है.