कश्मीर के किश्तवाड़ में मिनी बस खाई में गिरी; 33 यात्रियों की मौत, 22 जख्मी

श्रीनगर समाचार ऑनलाइन –  जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सोमवार को एक बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में 33 यात्रियों की मौत हो गई। फिलहाल, किसी की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू किया जा रहा है। डिप्टी कमिश्नर अंग्रेज सिंह राणा ने बताया कि हादसे में 22 यात्री जख्मी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बस केशवान से किश्तवाड़ जा रही थी।

जम्मू के आईजीपी एमके सिन्हा के मुताबिक, बस में करीब 55 यात्री सवार थे। हादसा सिर्गवाड़ी के पास सोमवार सुबह लगभग 7.30 बजे हुआ। गृहमंत्री अमित शाह, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मृतकों के परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं।

 

शिमला में स्कूल बस हादसे में की मौत
दूसरी ओर, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सोमवार सुबह स्कूल बस पहाड़ी से नीचे गिर गई। हादसा लोवर खलिनी पहाड़ी क्षेत्र में हुआ। इसमें दो छात्र और ड्राइवर की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, चार बच्चे जख्मी हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।