महाराष्ट्र के मिरज में कर्जदाता ने 15 लाख के बदले वसूले 54 लाख रुपए, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मिरज : ऑनलाइन टीम – महाराष्ट्र के मिरज में एक कर्ज वसूली का मामला सामने आया है। जिसमें 15 लाख रुपये के बदले 54 लाख रुपये वसूले। इसके अलावा और 80 लाख रुपये की और मांग की है। साथ ही संपत्ति जब्त करने की धमकी तक दे डाली। ऐसी शिकायत अकबर मोमिन ने महात्मा गांधी चौक थाने में दर्ज करायी है। मोमिन पूर्व विधायक (दिवंगत)मोमिन पूर्व विधायकके दामाद हैं।

इस मामले में पुलिस ने राजू उर्फ रियाज गुलाब बागवान (40, आशीर्वाद कॉलनी, शंभर फुटी रोड, मिरज) को गिरफ्तार किया है। मोमीन ने जमीन की खरेदी-बिक्री के व्यवसाय के लिए पांच साल पहले बागवान से 15 लाख रुपए लिए थे। इसके बदले मोमिन बागवान को हर महीने पांच प्रतिशत ब्याज देता था। मोमीन ने पांच साल में बागवान को कई किस्तों में 54 लाख रुपए वापस दिए थे। लेकिन बागवान ने उससे कहा ‘यह पैसा निपानी के अन्ना का है।’ आपने समय पर ब्याज का भुगतान नहीं किया। तो आपको 30 फीसदी जुर्माना के साथ 65 लाख और 15 लाख रुपये मूलधन चुकाने होंगे।’

रुपये वसूल करने के लिए बागवान बार-बार मोमीन के घर जाता था और उसके साथ गाली-गलौज करता था। रात-दिन मोमीन के घर के सामने कार रोक कर गाली-गलौज करता था। मोमीन ने शिकायत में यह भी कहा कि बागवान ने मोमीन की संपत्ति उनके नाम करने देने की धमकी दी है। चार दिन पहले बागवान ने मोमीन के मोबाइल में मैसेज भेजकर लिखा कि “आज पेैसे चाहिए, नहीं तो तुम्हारे लिए आज का दिन खतरनाक हो सकता। जिसके बाद मोमीन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जांच पुलिस उपनिरिक्षक सोमनाथ कचरे कर रहे हैं।