मुंबई में फिर धंसी जमीन, 20 फीट का गड्डा बना

मुंबई : समाचार ऑनलाइन

मुंबई के कालाचौकी इलाके में ज़मीन धंसने का एक और मामला सामने आया है। यहां एक घर में ज़मीन धंसने से 15 से 20 फीट का गड्डा बन गया है। गनीमत इतनी है कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई है। गौरतलब है कि मुंबई महानगरपालिका द्वारा ड्रेनेज लाइन का काम चल रहा है। खुदाई के लिए यहां बड़ी-बड़ी मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। लगातार खुदाई से जमीन कमजोर हो गई है, जिसके चलते ऐसी घटनाएं हो रही हैं।

एक सप्ताह में दूसरी ऐसी घटना होने से लोगों में डर का माहौल है। मालूम हो कि कुछ दिन पहले ही यहां जमीन धंसने का मामला सामने आया था। अचानक ज़मीन धंसने से काम कर रहे चार लोग अंदर फंस गए थे, जिन्हें बाद में स्थानीय लोगों और बचाव दल की मदद से बाहर निकाला जा सका।