नए साल में महज 11 हजार में करें दक्षिण भारत की तीर्थ यात्रा

चंडीगढ़ : समाचार ऑनलाइन – नए साल में सिर्फ 11 हजार रूपये में दक्षिण भारत के सभी तीर्थ स्थलों की यात्रा करें, खाने-पीने और ठहरने की व्यवस्था भी। रेलवे ने शेड्यूल जारी किया है, देखें और जल्दी से बुकिंग कराएं।

दक्षिण भारत के सात तीर्थ स्थलों की सैर महज 11,340 रूपये में संभव होगी। 18 जनवरी की सुबह चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से भारत दर्शन स्पेशल ट्रेन रवाना होगी। इसमें कुल 804 स्लीपर क्लास की सीटें उपलब्ध हैं। 12 दिनों की स्पेशल ट्रेन से सैर के लिए बुकिंग प्रकिया आईआरसीटीसी ने शुरू कर दी है। आपको जानकारी के लिए बता दें की भारतीय रेलवे की भारत दर्शन टूरिस्ट ट्रेन पर्यटकों के बीच में काफी लोकप्रिय हो रही है। यह न केवल आम ट्रेन के मुकाबले सस्ती है बल्कि इसमें कई दूसरे बड़े फायदे भी है। यह स्पेशल ट्रेन अलग-अलग धार्मिक स्थानों के लिए चलाई जाती है, जिन्हे आप अपनी सुविधा के अनुसार बुक करवा सकते है। यह ट्रेन देश के विभिन्न हिस्सों से चलती है और कई छोटे- बड़े स्टेशन पर रूकती है। भारत दर्शन ट्रेन खास धार्मिक स्थलों पर ही जाती है। शुरुआत में इसका नाम विलेज ऑन व्हील्स था जिसकी पहली बार शुरुआत 29 नवंबर 2014 को हुई थी .

11 रातें और 12 दिन यात्रा
यह ट्रेन 18 जनवरी को चलेगी और 29 जनवरी की रात चंडीगढ़ पहुंचेगी। 11 रातें और 12 दिनों का भारत दर्शन यात्रा में भारत दर्शन टूर में रामेश्वरम, मदुरई, कोवलम, त्रिवेंदम, कन्याकुमारी, तिरुचिरापल्ली, तिरुपति के तीर्थ स्थल शामिल हैं। इसकी स्टॉपेज जालंधर से चलकर लुधियाना, चंडीगढ़, अंबाला, कुरुक्षेत्र करनाल, पानीपत, दिल्ली कैंट, रेवाड़ी, अलवर, जयपुर स्टेशनोन पर होगी।

इन तीर्थ स्थलों की सैर
रामेश्वर का रामानाथ स्वामी टेंपल, मदुरई के मीनाक्षी टेंपल, कोवलम बीच के पद्नाभम टेंपल व् सांथीगिरी ,कन्याकुमारी, तिरुचिरापल्ली के रंगनाथस्वामी ,तिरुपति के तिरुमाला हिल्स और पद्मावती टेंपल के सैर कर सकेंगे।

आप इस यात्रा के बदले एलटीए क्लेम कर सकते हैं जिसके लिए रेलवे आप को यात्रा खत्म होने के बाद एलटीए सर्टिफिकेट जारी करता है। यात्रा में बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट आईआरसीटीसी टूरिज्म डॉट कॉम पर कर सकते है या एजेंटस से भी बुक करवा सकते है।