पन्हाला तालुके में दंपति ने बेटे के साथ नदी में कूदकर दी जान

कले/कोल्हापुर : पन्हाला तालुके के गोठे स्थित नदी में कूद कर 13 साल के बेटे के साथ दंपति ने आत्महत्या कर ली। इस सामूहिक आत्महत्या से इलाके में खलबली मची हुई है। कले परिसर में मातम पसरा हुआ है। एक नोट मिला है जिसमे लिखा है कि जीवन में असफल होने पर खुशी-खुशी आत्महत्या कर रहे हैं।

पन्हाला तालुके के गोठे के दीपक शंकर पाटिल (उम्र 40), वैशाली दीपक पाटिल (उम्र 35) और विघ्नेश दीपक पाटिल (उम्र 13) इन तीनो का शव कुंभी नदी में मिला है। माता-पिता बेटे को लेकर नदी में कूद गए, इसके बारे में सुबह जानकारी मिली। घर से गुरुवार रात 11 बजे के बाद दंपति बाहर निकले थे।

गोठे में यह दंपति अपने दो बेटे और पिता के साथ कुल 5 लोग एकसाथ रहते थे। गुरुवार आधी रात को उन लोगों ने गोठे के पास पानी के रास्ते पर चलते हुए कुंभी नदी में आत्महत्या कर ली। नदी के पास तीनो ने एक दूसरे को रस्सी से बांध लिया। बाहर से घर की कुंडी बंद थी तब पड़ोसियो ने बाहर से दरवाजा खोला तो मोबाइल के नीचे उनके द्वारा लिखी चिट्ठी मिली। उसके बाद जब गांव वालो ने ढूंढा तो कुंभी नदी के पास तीनो के चप्पल मिले। नदी में जब उनको ढूंढा तो तीनो का शव एक रस्सी से बंधा हुआ मिला। सुबह 9 बजे के आसपास शव को पानी से बाहर निकाला गया। इस दंपति की 10वी में पढनेवाली बेटी साक्षी चिंचवडे गांव में थी इसलिए बच गई।

जीवन में असफल होने पर खुशी-खुशी आत्महत्या कर रहे हैं

जीवन में असफल साबित हुआ, हमें माफ करें, किसी को जिम्मेदार न माने। प्रदीप घर का ध्यान रखना। संजू, आक्का, अमर, अण्णा को संभालना। कोई भी शिकायत न करे, मैं, वैशाली और विघ्नेश अपनी खुशी से आत्महत्या कर रहे हैं। दीपक माफ करना मैं हार गया। ऐसी चिट्ठी लिखकर घर में मोबाइल के नीचे उन लोगों ने रख दिया था।