पुणे में आयुर्वेदिक पंचकर्म के नाम पर चल रहा था सेक्स रैकेट

पुणे: समाचार ऑनलाइन –हडपसर में आयुर्वेदिक पंचकर्म के नाम पर चल रहे हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। क्राइम ब्रांच की सामाजिक सुरक्षा शाखा की इस कार्रवाई में 6 युवतियों को मुक्त कराया गया है, साथ ही ज्योति अरुण धिवार (34, मांजरी) नामक महिला को गिरफ्तार किया गया है।

मांजरी स्थित एम्बियन्स रेसिडेंसी की तीसरी मंजिल के एक फ्लैट में समृद्धि आयुर्वेदिक पंचकर्म सेंटर में जिस्मफरोशी किये जाने की खबर पुलिस नाइक सचिन कदम को मिली थी। जिसके बाद एक व्यक्ति को ग्राहक बनाकर वहां भेजा गया, जब खबर की पुष्टि हो गई तो पुलिस ने छापा मारकर तीन लड़कियों को छुड़वाया। पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला आयुर्वेदिक पंचकर्म में रखी गई थेरपिस्ट महिलाओं से वेश्या व्यवसाय करवाती थी। इन महिलाओं को पैसों का लालच देकर वेश्या व्यवसाय में धकेला गया था। मुक्त कराई गईं युवतियों को हडपसर की रेस्क्यू फाउंडेशन में रखा गया है।  इस कार्रवाई में 4 हजार रुपए कैश, मोबाइल, आधारकार्ड आदि जब्त किया गया है।

इस कार्रवाई को सामाजिक सुरक्षा विभाग की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनीषा झेंडे, सहायक पुलिस निरीक्षक अनिता खेडकर, पुलिस उप निरीक्षक योगिता कुदले, सचिन कदम, नामदेव शेलार, पुलिस हवलदार म्हेत्रे, तरटे, तेलंगे, ननावरे, अनुराधा धुमाल, गीतांजली जाधव, रुपाली चांदगुडे, सुनिल नाइक और संदीप गायकवाड ने अंजाम दिया।