24 घंटे वाटर सप्लाई योजना में जनवरी से पाइप लाइन डालने की शुरुआत होगी

मनपा के वाटर सप्लाई डिपार्टमेंट के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर वी.जी. कुलकर्णी ने जानकारी दी

पुणे : समाचार ऑनलाइन – शहर में 24 घंटे वाटर सप्लाई योजना के लिए पाइप लाइन डालने के काम का शुभारंभ जनवरी के पहले सप्ताह में वडगांव शेरी निर्वाचन क्षेत्र से होगा। इस परिसर में 56 किलोमीटर तक पाइप लाइन डाली जाएगी। यह जानकारी मनपा के वाटर सप्लाई डिपार्टमेंट के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर वी.जी. कुलकर्णी ने दी।

उन्होंने बताया कि 24 घंटे वाटर सप्लाई के लिए पाइप लाइन बिछाने, मीटर लगाने और केबल डक्ट बनाने के लिए करीब 2 हजार करोड़ रुपए के कार्यों को पिछले वर्ष जनवरी में स्थायी समिति ने मंजूरी दी थी। इस योजना के तहत प्राथमिक अंदाज यह है कि 1800 किलोमीटर तक पाइप लाइन डालनी होगी। इस योजना के लिए छह पैकेज में टेंडर जारी किए गए। दो अलग-अलग कंपनियों को यह काम सौंपा गया है। इन कंपनियों को शहर के कितने स्थानों और कितनी ब्यास की नई पाइप लाइन डालनी होगी व कितने वाटर मीटर लगाए जाएंगे इसका सर्वे किया है। इस सर्वे के अनुसार पहले चरण में वडगांव शेरी परिसर में 56 किलोमीटर पाइप लाइन डालने का काम शुरू किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि वडगांव शेरी परिसर में भीमा आसखेड वाटर सप्लाई योजना के तहत टंकी बनाई गई है। इन्हें आपस में जोड़ने के लिए पाइप लाइन का काम पूरा हो चुका है। 24 घंटे वाटर सप्लाई योजना के तहत मुख्य लाइन से ग्राहकों तक पाइप लाइन डालने का काम शुरू किया जाएगा। वडगांव शेरी निर्वाचन क्षेत्र के विमाननगर, वडगांवशेरी, कल्याणीनगर, चंदननगर, खराड़ी परिसर में काम की शुरुआत की जाएगी। इसके बाद वाटर मीटर लगाए जाएंगे।

पानी के इस्तेमाल को लेकर आज जल संसाधन विभाग की बैठक 
राज्य जल संपति नियामक प्राधिकरण द्वारा पुणे शहर के पानी के इस्तेमाल को लेकर दिए गए आदेश पर कार्यवाही करने के संदर्भ में 27 दिसंबर को कृष्णा घाटी विकास महामंडल के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर की अध्यक्षता में बैठक होगी। प्राधिकरण ने पुणे शहर के लिए 8।20 टीएमसी पानी का स्टॉक मंजूर किया है जबकि पुणे शहर की जनसंख्या और कंस्ट्रक्शन की संख्या को देखते हुए 16 टीएमसी पानी की आवश्यकता है। इस मुदे को आगे रखकर पानी का स्टॉक बढ़ाने की मांंग की गई है। इसके मद्देनजर आयोजित बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय होने की संभावना है।