कुख्यात सेंधमार मुस्तफा व उसका साथी आया पुलिस की गिरफ्त में

पुणे : समाचार ऑनलाईन – निंबालकर बस्ती, येवलेवाड़ी में हुई सेंधमारी के मामले में पुलिस ने शातिर सेंधमार मुस्तफा शकील अंसारी व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मुस्तफा से चोरी के 5 मामले उजागर हुए हैं। पुलिस द्वारा उसके पास से साढ़े 6 लाख रुपये मूल्य के आभूषण व वारदात में इस्तेमाल ऑटोरिक्शा सहित 7 लाख रुपयों का माल व हथियार बरामद किये।

कोंढवा पुलिस स्टेशन में है केस दर्ज
कोंढवा पुलिस ने बताया कि गत् दिनों अनिल भगवान मनशारामानी (उम्र 40 वर्ष, निवासी कंचन सनरत्न हाउसिंग सोसायटी, निंबालकर बस्ती, येवलेवाड़ी) ने कोंढवा पुलिस स्टेशन में सेंधमारी का केस दर्ज कराया था। यह वारदात कंचन सनरत्न सोसायटी में हुई थी। पुलिस नाइक अमित सालुंखे व पुलिसकर्मी जगदीश पाटिल ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें एक अजनबी सोसायटी के परिसर में संदिग्ध रूप से घूमता हुआ नजर आया। इसके बाद पुलिस ने उस रूट के सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से देखा, जिसमें वही व्यक्ति एमएच 12 सीटी 7121फ नंबर के ऑटोरिक्शा से आता हुआ दिखाई दिया।

मिलकर सेंधमारी की घटना को दिया अंजाम
पुलिस ऑटो के मालिक अब्बास सिकंदर सैयद (निवासी लोहियानगर, 521, गंज पेठ) तक पहुंची। अब्बास ने बताया कि उसने अपना ऑटोरिक्शा सिकंदर इब्राहिम शेख (नि. दलाल चौक, घोरपड़ी पेठ) को किराये पर दी है। पुलिस ने सिकंदर शेख को ढूंढकर उससे इस बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसने यह थ्री-व्हीलर आमिर रफीक शेख (निवासी ग्रीन पार्क गली, कोंढवा खुर्द) को शिफ्ट में चलाने हेतु दी है। सिकंदर से जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आमीर शेख को हिरासत में लेकर पूछताछ की। कड़ी पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसने अपने साथी मुस्तफा शकील अंसारी (निवासी नवाजीश पार्क, कोंढवा खुर्द) के साथ ऑटोरिक्शा से येवलेवाड़ी पहुंचकर सेंधमारी की वारदात को अंजाम दिया।

मुस्तफा के खिलाफ सेंधमारी के 16 मामले दर्ज
मुस्तफा शकील अन्सारी पुणे सिटी पुलिस के रिकॉर्ड में सेंधमारी व चोरी करने वाले शातिर अपराधी के रूप में दर्ज है। शहर के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में उसके खिलाफ 16 मामले दर्ज हैं। आमीर से पूछताछ में उसका नाम सामने आने के बाद पुलिस ने नवाजीश पार्क में जाल बिछाकर उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसके जरिए कोंढवा व वानवड़ी पुलिस स्टेशन की सीमा में सेंधमारी के 5 मामले उजागर हुए। कोंढवा पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले में उसके पास से 6 लाख 50 हजार रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण व अपराध में इस्तेमाल 45 हजार कीमत का ऑटो-रिक्शा सहित कुल 6 लाख 95 हजार रुपयों का माल तथा वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद किये।

पूर्व अपर पुलिस आयुक्त (पूर्व प्रादेशिक विभाग, पुणे शहर) सुनील फुलारी, पुलिस उपायुक्त परिमंडल-5 प्रकाश गायकवाड़, सहायक पुलिस आयुक्त वानवड़ी विभाग मिलिंद पाटिल, कोंढवा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल पाटिल व पुलिस निरीक्षक (क्राइम ब्रांच) के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक चेतन मोरे, पुलिस उप-निरीक्षक संतोष शिंदे, पुलिस हवलदार राजशेखर सालुंखे, जगदीश पाटिल, योगेश कुंभार, संजीव कलंबे, सुरेंद्र कोलगे, किरण मोरे, सुशील दिवार, नीलेश वनवे, उमाकांत स्वामी, अजीम शेख, इकबाल व विलास ढोले की टीम ने यह कार्रवाई की। कोंढवा पुलिस स्टेशन के पुलिस उप-निरीक्षक संतोष शिंदे मामले की जांच कर रहे हैं।