बीआरटी लेन में दूसरे वाहनों को ‘नो एंट्री’

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन
पिंपरी चिंचवड़ के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त का आदेश
हाल ही में शुरू की गई निगड़ी- दापोडी बीआरटी लेन में दूसरे वाहनों की घुसपैठ से बीआरटी बस सेवा में बाधा पहुंच रही है। इसे ध्यान में लेकर बीआरटी लेन में दूसरे वाहनों के लिए ‘नो एंट्री’ लागू की गई है। पिंपरी चिंचवड़ के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मकरंद रानडे ने इसके आदेश जारी किए हैं। इसके अनुसार बीआरटी लेन में पीएमपीएमएल बसों के अलावा एम्बुलेंस, पुलिस, दमकल और वीआईपी वाहनों को अनुमति दी गई है।
बीते कई सालों से अधर में लटकी निगड़ी- दापोडी बीआरटी परियोजना को हाल ही में कार्यान्वित किया गया है। इस योजना के लंबित पड़े रहने बीआरटी लेन में दूसरे वाहनों की बिना दिक्कत आवाजाही शुरू थी। अब जब इस लेन में बीआरटी बस सेवा शुरू हो चुकी है, तब दूसरे वाहनों की घुसपैठ से बस सेवा में बाधा पहुंच रही है। इसे ध्यान में रख बीआरटी लेन में दूसरे वाहनों की आवाजाही रोकने का फैसला पिंपरी चिंचवड़ पुलिस ने किया है।
[amazon_link asins=’B01LZJNA1C,B00OJZOP3U’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’63268f91-ad15-11e8-b463-c55f93e21cd4′]
इस बारे में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मकरंद रानडे ने एक आदेश जारी किया है। इसके अनुसार, दापोडी से निगडी बीआरटी लेन में पीएमपीएमएल की बसों के अलावा एम्बुलेंस, दमकल, पुलिस व वीआईपी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। इसका उल्लंघन करने की सूरत में घुसपैठ करनेवाले वाहनों से जुर्माना वसूला जाएगा। इस बीआरटी लेन को लेकर जो भी आदेश जारी हुए हैं उन सभी को रद्द किया गया है। पुलिस ने इस फैसले पर लोगों से 12 तक आपत्ति सुझाव मंगाए हैं।