कैनाल में ढूंढने के गए युवक की बॉडी मिली दो अज्ञात बॉडी

पुणे समाचार

पुणे : के हडपसर इलाके में दो दिन पहले वैदुवाडी कैनाल में दो युवकों की डूबने की घटना घटी थी, लेकिन कैनल में काफी कचरा होने की वजह से एक युवक की लाश को ढूंढने में काफी दिक्कत आ रही थी। फायर ब्रिगेड द्वारा आज भी कैनल में डूबे युवक की लाश को ढूंढने के दौरान कैनल में से दो बॉडी पानी में से बरामद हुई।

जिसमें एक महिला और दूसरी पुरूष की लाश है, दोनों की आयु लगभग 30 से 40 के बीच होने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है। युवक की लाश ढूंढते समय यह दो बॉडी मिलने से परिसर में सनसनी फैल गई है। यह बॉडी पानी में दो दिनों से होने का अंदेशा लगाया जा रहा है। अबतक दोनों लाश की शिनाख्त नहीं हो पायी है।