युद्ध जैसे हालात के बीच पीएम मोदी ने ट्रम्प को किया फ़ोन, कहा – “सभी क्षेत्रों में मिलकर काम करेंगे”

नई दिल्ली, 7 जनवरी – एक तरफ अमेरिका और ईरान के बीच युद्ध जैसे हालात बने हुए है वही दूसरी तरह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को फ़ोन करके हर क्षेत्र में साथ मिलकर काम करने की इच्छा जाहिर की है.

इस मामले में मंगलवार को प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से एक बयान जारी किया गया. इसमें बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को नववर्ष की शुभकामनाएं भी दी है.
मोदी ने नए वर्ष की बधाई दी 
पीएमओ की तरफ से दी गई जानकारी में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प को नए साल की बधाई दी. पीएम मोदी ने नए साल में राष्ट्रपति ट्रम्प, उनके परिवार और अमेरिकी लोगों की सेहत, समृद्धि और सफलता की कामना की. प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ समय से भारत और अमेरिका के संबंध मजबूत हुए है. इस दौरान दोनों नेताओं ने पिछले वर्षो में रणनीतिक साझेदारी में हुई प्रगति पर भी चर्चा की. साथ ही भविष्य में साथ मिलकर दोनों देशो ने काम करने की इच्छा जाहिर की.