विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर इंजीनियर को लगा लाखों रुपए का चूना

पुणे | समाचार ऑनलाइन

पुणे के औंध रोड इलाके में एक इंजीनियर को विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। साथ पर्सनल लोन मंजूर कराने के नाम पर भी इंजीनियर के साथ धोखाधड़ी की गई है। यह मामला खड़की पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार इस मामले में स्वप्निल लोलप (30, औंध रोड) ने शिकायत दायर करवायी है। शिकायतकर्ता डी.पी. रोड स्थित एक बीपीओ कंपनी में टेक्निक्ल सपोर्ट असोसिएट के पद पर कार्य करता है। शिकायतकर्ता को हैली बैट एनर्जी सर्विसेस कंपनी यु.एस.ए में सिस्टम इंजीनियर की जॉब दिलाने का लालच देकर अलग अलग किश्त में एकाउंट में पैसे भरने को कहा गया।

शिकायतकर्ता से साड़े तीन लाख रुपए की मांग की गई थी। लेकिन जब शिकायतकर्ता के पास पैसे भरने के लिए रकम नहीं थी तो पर्सनल लोन मंजूर कराने के नाम पर शिकायतकर्ता से अलग अलग बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहा गया। शिकायतकर्ता ने कुल 2 लाख 68 हजार 655 रुपए जमा करने के बाद ध्यान में आया कि उसके साथ धोखाधड़ी की गई है। पुलिस ने एक महिला और एक एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस इस मामले में अधिक जांच कर रही है।