‘सुपर 30’ के नए पोस्टर में बहल को निर्देशन का श्रेय मिला

मुंबई (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – अभिनेता ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ के नए पोस्टर में विकास बहल को फिल्म के निर्देशक के रूप में श्रेय दिया गया है। ऋतिक ने रविवार को फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया, जिसमें विकास बहल का नाम निर्देशक के रूप में शामिल है।

यौन उत्पीड़न के मामले में फंसे बहल को आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) से क्लीन चिट मिलने के बाद और रिलायंस एटरटेनमेंट द्वारा उनके बारे में बयान देने के बाद जारी इस नए पोस्टर में बहल का नाम दिया गया है। ऋतिक ने पोस्टर के साथ ट्वीट कर कहा, “हकदार बनो। सुपर 30 का ट्रेलर चार जून को रिलीज हो रहा है। ” पोस्टर में अभिनेता बारिश में भीगे हुए और कुछ बच्चे खुशी में चिल्लाते नजर आ रहे हैं।