नए साल में सरकार ट्रेन यात्रियों को देने जा रही नई सुविधा, जल्द ट्रेन में मर्जी का वीडियो और फिल्म देख सकेंगे

नई दिल्ली, 15 जनवरी – आपका 2020 में रेल सफर अब तक का सबसे शानदार सफर साबित हो  सकता हैं. रेलवे ने यात्रियों को फिल्म, शो, शैक्षणिक प्रोग्राम, वीडियो देखने की सुविधा फ्री में देखने की सुविधा देगा। रेलवे से जुड़े रेलटेल ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

अगले दो साल में शुरू होगी सेवा

रेलटेल ने अपने एक बयान में कहा है कि अगले दो वर्षों में सीओडी भारतीय रेलवे की सभी प्रीमियम/एक्सप्रेस/मेल ट्रेनों के साथ ही उपनगरीय ट्रेनों में उपलब्ध होगा। इसके तहत फिल्म, शो,  शैक्षणिक प्रोग्राम जैसी सामग्री फ्री और फीस के साथ दोनों ही रूपों में 10 वर्ष के एग्रीमेंट अवधि के लिए दिया जाएगा। इस योजना के तहत रेलटेल रेलगाड़ियों में पहले से स्थापित मीडिया सर्वरों के जरिये चलती ट्रेनों में प्रे लोडेड बहुभाषी (सिनेमा, संगीत वीडियो, मनोरंजन, लाइफ स्टाइल ) आदि उपलब्ध होगा।
यात्रियों को मिलेगी ये खास सुविधाएं

यह बस, कैब, ट्रैन में बुकिंग की सुविधा भी देगा। सीओडी के साथ चलती ट्रेनों में ख़राब मोबाइल नेटवर्क के बावजूद यात्रा के दौरान बिना रूकावट मनोरंजन सेवा का आनंद ले पाएंगे। बफर मुक्त स्ट्रीमिंग का भी मजा ले सकेंगे।