मोदी सरकार के इस योजना में हर महीने सिर्फ 1 रुपए देकर पाए 2 लाख का इंश्योरेंस

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – सभी के जीवन में इंश्योरेंस बहुत महत्वपूर्ण होता है। आज कल के दौर को देखते हुए इंश्योरेंस कंपनी भी अच्छी खासी रकम इंश्योरेंस कर्ता को देती है। हालांकि महंगा होने के कारण देश के गरीब लोग इसे लेने से वंचित रह जाते है। इसी बात को ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana) शुरू की गई। इसके अंतर्गत सिर्फ 1 रुपए महीने देकर 2 लाख का डेथ इंश्योरेंस मिलता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए सालभर में सिर्फ 12 रुपए खर्च करने होते है। जिसके बदले 2 लाख रुपए का इंश्योरेंस मिलता है।

कौन और कैसे कर सकते है इंश्योरेंस –
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) का फॉर्म आप ऑनलाइन या फिर बैंक जाकर भर सकते हैं। उसकी उम्र 18 साल होना चाहिए। वहीं अधिकतम इस बीमा को 70 साल तक दिया जा सकता है। किसी भी बैंक के जरिए आप यह इंश्योरेंस ले सकते हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास बैंक अकाउंट होना जरूरी है। बैंक अकाउंट से पैसा सीधे कट (डेबिट) हो जाता है। इस योजना से जुड़ा फॉर्म www.jansuraksha.gov.in से डाउनलोड करके बैंक में जमा कर सकते हैं।