इस तरह बच्चे को सुलाए चैन भरी नींद

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – छोटे बच्चे के लिए नींद बहुत आवश्यक है। बच्चे को अच्छा माहौल देना पेरेंट्स का कर्तव्य होता है। हालांकि कभी-कभी हम न चाहते हुए भी बच्चे का सही तरिके से ध्यान नहीं रख पाते है। आज हम आपको बच्चे को चैन भरी नींद सुलाने का कुछ टिप्स दे रहे है।

Related image

इन बातों का भी रखें ध्यान
– बच्चे को रोज अलग सुलाने की कोशिश करें। अगर आप शुरू से ही ऐसा करेंगी, तो इससे उसमें अलग सोने की आदत पड़ेगी।
– बच्चे को सुलाते वक्त कमरे में अंधेरा जरूर कर दें, क्योंकि अंधेरे में नींद से जुड़ा हार्मोन सक्रिय होता है। यही हार्मोन नींद लाने में सहायक होता है।
– सुलाने से पहले बच्चे की मालिश करना भी काफी फायदेमंद रहता है, इससे उसको अच्छी नींद आएगी।
– सुलाने से पहले बच्चे की सफाई पर भी ध्यान दें। खास कर नाक, कान और मुंह की ठीक से सफाई करके उन्हें सुलाएं।
– धीमा संगीत और वार्म लाइट भी बच्चे को अच्छी नींद देने में मददगार होते हैं। इसकी व्यवस्था आप उसके कमरे में कर सकती हैं।

Related image

– जब आपका बच्चा सो रहा हो, तो घर में तेज आवाज वाले उपकरण जैसे मिक्सी, वैक्यूम क्लीनर आदि का इस्तेमाल न करें। इससे बच्चे डर कर जाग जाते हैं।
– कमरे की खिड़की के परदे जरूर फैला दें और संभव हो तो दरवाजे को भी बंद कर दें, ताकि बच्चा बाधारहित अच्छी नींद ले सके।
– बच्चे के साथ सोये जब तक कि वह सो नहीं जाता लेकिन, उससे लिपट कर ना सोएं, वरना उसको इसकी आदत हो जाती है और आपके हटते ही उसकी नींद टूट जाती है।