जहाज के कंटेनर में विस्‍फोट, 22 क्रू मेंबर्स को बचाया

मुंबई। समाचार एजेंसी

कृष्णपटनम से कोलकाता जा रहे व्यापारिक जहाज एमवी एसएसएल में बंगाल की खाड़ी में आग लग गई। यह आग कंटेनर में विस्‍फोट के बाद लगी। यह जहाज समंदर में हल्दिया के पास तकरीबन 60 नॉटिकल मील की दूरी पर था। इस जहाज में कुल 464 कंटेनर में से 60 कंटेनर जल गए। इस जहाज में सभी 22 क्रू मेंबर को बचाया लिया गया है।

इस घटना की जानकारी मिलते ही तटरक्षक बल ने फौरन अपने जहाज राजकिरण को राहत बचाव कार्य के लिए रवाना किया। तटरक्षक बल के कमांडर इंस्पेक्टर जनरल कुलदीप सिंह श्योराण ने बताया कि, व्यापारिक जहाज में लदे कंटेनर से समुंदर में तेल नहीं फैला है। मर्चेंट वेसल एमवी एसएसएल 464 कंटेनर लेकर जा रहा था। हमने चालक दल के सभी सदस्यों को सफलतापूर्वक बचा लिया है।