मैदान पर जो रूट के साथ हुआ हादसा, प्राइवेट पार्ट पर लगी गेंद, घुटनों के बल गिर पड़ा

मैनचेस्‍टर : समाचार एजेंसी – स्मिथ के बाद अब इंग्‍लैंड के जो रूट के साथ मैदान पर एक हादसा हो गया। दरअसल इन दिनों ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज खेला जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, ऑस्‍ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्‍टार्क की तेज रफ्तार गेंद उनके प्राइवेट पार्ट पर जाकर लगी। गेंद इतनी तेज थी कि रूट द्वारा पहने एल गार्ड टूट गया। अच्छी बात ये रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। गेंद लगते ही रूट घुटनों के बल क्रीज पर ही गिर पड़ा। बाद में उन्‍होंने बल्‍लेबाजी की।

मैनचेस्‍टर में खेल जा रहे इस मुकाबले में तीसरे दिन का खेल बारिश के चलते देरी से शुरू हुआ। मैच में इंग्लैंड की शुरुवात लड़खड़ाती दिखी। रूट चौथे नंबर पर बल्‍लेबाजी के लिए आए। नाइट वॉचमैन के रूप में उतरे क्रेग ओवर्टन दूसरे विकेट के रूप में जोस हेजलवुड के शिकार बने। उस समय इंग्‍लैंड का स्‍कोर 2 विकेट पर 25 रन हो गया था।

इसके बाद रूट और बर्न्‍स ने टीम को कोई नुकसान नहीं होने दिया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। इसी बीच रूट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना अर्धशतक भी पूरा किया। बर्न्‍स ने भी फिफ्टी लगाई।