Google Maps  में शुरू हुआ ‘इंकोग्निटो’ मोड, जानें फायदें

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – लंबे इंतजार के बाद आखिरकार गूगल ने अपने ग्राहकों के लिए मैप में  इंकोग्निटो मोड की शुरुआत कर दी  है. Google ने पहले YouTube और वाइस असिस्ट में इंकोग्निटो मोड़ शुरू किया था. इस इंकोग्निटो मोड में यूजर्स को पहले की तुलना में अधिक प्राइवेसी मिलेगी.

इंकोग्निटो मोड के लाभ

इसका सबसे महत्वपूर्ण लाभ यह है कि जब आप इंकोग्निटो मोड का उपयोग करते हैं, तब यह वह सारी जानकारी की हिस्ट्री सेव नहीं करेगा जो आपने ओपन की थी या फिर देखी थी. इस मोड के इस्तेमाल से कोई भी आसानी से आपको ट्रेक नहीं कर सकता. साथ ही सर्च किया गया कोई भी डाटा सेव नहीं होगा.

इंकोग्निटो गुप्त मोड के लिए YouTube पर एक ऑटो डिलीट विकल्प भी जोड़ा गया है. इस फीचर के माध्यम से, उपयोगकर्ता डेटा को हटाने की अवधि भी निर्धारित करने में सक्षम होंगे. या फिर ऑटो सेट की समयावधि खत्म होते ही डेटा अपने आप डिलीट हों जाएगा.

इसके अलावा Google भी जल्द ही एक नया वॉयस असिस्टेंट फीचर शुरू करने वाला है. इसके बाद आप  यह कहकर- Google Delete My Last Thing I Send to You पुराना डेटा डिलीट कर पाएंगे.

visit : punesamachar.com