4 घंटे में नया पैन नंबर जारी करेगा आयकर विभाग, रिटर्न दाखिल करने में 50 फीसदी का इजाफा

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – आयकर विभाग जल्द ही पुरे देश में चार घंटे में नया पैन नंबर जारी करने लगेगा।
इसके लिए केवल आधार की जरूरत पड़ेगी। इसके साथ वित् वर्ष 2018-19 में आयकर रिटर्न दाखिल करने वालों की संख्या में 50 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है।

चार घंटे में मिलेगा पैन नंबर
सीबीडीटी जल्दी ही चार घंटे के भीतर ई-पैन देने की शुरुआत करेगा। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के चेयरमैन सुशील चंद्रा ने कहा कि हम एक नई प्रणाली सामने ला रहे है। एक साल या कुछ समय बाद हम चार घंटे में पैन देना शुरू कर देंगे। आपको आधार पहचान देनी होगी और आपको चार घंटे में ही ई-पैन मिल जायेगा।
चंद्रा ने कहा कि विभाग ने रिटर्न दायर नहीं करने वाले तथा आय से रिटर्न के नहीं मिलने को लेकर लोगो को दो करोड़ एसएमएस भेजे है। उन्होंने करदाताओं और कर अधिकारियों के बीच मानवीय संपर्क कम करने के विभाग के प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा की इस साल अब तक 70 हजार से अधिक मामलों में करदाता और कर अधिकारी के आमने सामने हुये बिना ऑनलाइन समाधान निकला गया।

आईटीआर में 50 फीसदी वृद्धि
निर्धारण वर्ष 2018-19 में दायर होने वाले आयकर रिटर्न (आईटीआर) में पिछले साल की तुलना में अब तक 50 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है। वित्त मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

नोटबंदी का असर
सीआईआई के एक कार्यक्रम से यह जानकारी देते हुये कहा,”यह नोटबंदी का असर है। नोटबंदी देश में कर दायरा बढ़ाने के लिए काफी अच्छी रही है। इस साल हमें अभी तक ही करीब 6.08 करोड़ आईटीआर मिल चुके है जो पिछले साल की इसी अवधि में मिले आईटीआर से 50 प्रतिशत अधिक है।