IND vs BAN : भारतीय गेंदबाजों के सामने बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने टेके घुटने, लंच ब्रेक तक बांग्लादेश का स्कोर 73/6

कोलकाता : समाचार ऑनलाइन – भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है।  टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 6 विकेट गंवा कर 73 रन बनाए हैं। बता दें ये दोनों ही टीमों का पहला डे नाइट टेस्ट मैच है। दोनों ही टीमें पहले कभी पिंक गेंद से नहीं खेली हैं। विराट कोहली ने टॉस के बाद कहा कि हमें गुलाबी गेंद से फील्डिंग पर जोर देना होगा। पिंक गेंद काफी तेजी से स्लिप की ओर आती है। इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने लगभग 40 हजार दर्शक उमड़े।

पिंक बॉल से ईशांत शर्मा ने भारत को पहली सफलता दिलाई। ईशांत ने इमरुल काएस को एलबीडब्ल्यू आउट कर बांग्लादेश को पहला झटका दे दिया। इमरुल काएस 4 रन बनाकर आउट हुए। उमेश यादव ने मोमिनुल हक (0) और मोहम्मद मिथुन (0) को शून्य पर आउट किया। इसके बाद मोहम्मद शमी ने शून्य पर ही मुश्फिकुर रहीम को बोल्ड कर बांग्लादेश का चौथा विकेट गिरा दिया। उमेश यादव ने शादमान इस्लाम (29) को पवेलियन भेज बांग्लादेश का पांचवां विकेट गिरा दिया। ईशांत शर्मा ने महमूदुल्लाह (6) को आउट कर बांग्लादेश को छठा झटका दे दिया।

रिकार्ड्स –
पहले कप्तान – विराट कोहली और मोमिनुल हक अपने-अपने देश के लिए पिंक बॉल टेस्ट में कप्तानी करने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। मैच में मोमिनुल हक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

पहली गेंद और पहला विकेट – इशांत शर्मा भारत के लिए डे नाइट टेस्ट में पहली गेंद फेंकने वाले गेंदबाज बन गए।  इशांत ने पारी के सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर इमरुल कायेस को एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन वापस भेज दिया।

पहला कैच – रोहित शर्मा उमेश यादव की गेंद पर मोमिनुल हक का स्लिप पर कैच लपकते ही पिंक बॉल टेस्ट में भारत के लिए पहला कैच लपकने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने एक हांथ से शानदार डाइव लगाकर ये उपलब्धि हासिल की।

visit : punesamachar.com