IND vs BAN : अगर ऐसा हुआ तो राजकोट टी-20 में सुरेश रैना से आगे निकल सकते हैं रोहित शर्मा

राजकोट : समाचार ऑनलाइन – बांग्लादेश से मिली हार के बाद भारत टी-20 सीरीज का दूसरा मैच राजकोट में खेलेगा। यह मैच सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन खेला जायेगा। दिल्ली में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। बता दें कि विराट कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा टीम की कमान संभाले हुए हैं। पिछले मैच में विराट कोहली को पीछे छोड़ने वाले रोहित शर्मा के पास इस मैच में भी कई रिकॉर्ड तोड़ने के मौके हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजकोट टी-20 में अगर रोहित शर्मा 72 रन बना लेते हैं तो वह सुरेश रैना को पीछे छोड़ देंगे। टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अभी भारत की तरफ से विराट कोहली पहले नंबर पर हैं। उसके बाद सुरेश रैना का नंबर आता है।

सबसे ज्यादा टी-20 रन बनाने वाले भारतीय –

8556 रन- 257 पारी: विराट कोहली
8392 रन- 303 पारी: सुरेश रैना
8321 रन- 306 पारी: रोहित शर्मा
7073 रन- 247 पारी: शिखर धवन
6621 रन- 283 पारी: महेंद्र सिंह धौनी

मौसम विभाग के मुताबिक, इस मैच में चक्रवात ‘महा’ का खतरा मंडरा रहा है। चक्रवात ‘महा’ मैच दिन ही यानि 7 नवंबर को गुजरात के तट से टकराने की संभावना है, जिससे राज्य में भारी बारिश हो सकती है। मैच  शाम सात बजे से मैच शुरू होना है।