Ind Vs Ban : विराट कोहली ने जमाया 27वां टेस्‍ट शतक, भारत का स्कोर 281/4

कोलकाता : समाचार ऑनलाइन – कोलकाता के ईडन गार्डेंस पर भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है। पिंक बॉल टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। भारत ने बांग्लादेश को 106 पर ढेर करने के बाद 174/3 से आगे खेलते हुए खबर लिखे जाने तक 72 ओवर में 4 विकेट खोकर 281 रन बना लिए हैं। इस तरह भारत के पास 170 से ज्यादा रन की बढ़त हो गई है। विराट कोहली ने शतक जड़ दिया है।

इससे पहले बांग्‍लादेश के कप्‍तान मोनिमुल हक ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया। इशांत शर्मा (22/5) की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने बांग्‍लादेश की पहली पारी केवल 106 रन पर ऑलआउट की। इसके बाद भारत ने कप्‍तान विराट कोहली (59*) और चेतेश्‍वर पुजारा (55) के अर्धशतकों की मदद से दिन का खेल समाप्‍त होने तक 46 ओवर में 174/3 का स्‍कोर बनाया। इस तरह टीम इंडिया ने पहली पारी के आधार पर 68 रन की बढ़त बनाई जबकि उसके सात विकेट शेष हैं।

दूसरे दिन भारत ने दमदार शुरुआत की और स्‍कोर 200 रन के पार लगाया। अजिंक्‍य रहाणे (51) ने कप्‍तान विराट कोहली के साथ चौथे विकेट के लिए 124 रन की साझेदारी करके बांग्‍लादेश पर बढ़त 100 से ज्यादा रन के पार की। रहाणे ने 65 गेंदों में सात चौके की मदद से अपने टेस्‍ट करियर का 22वां अर्धशतक जमाया। ताईजुल इस्‍लाम द्वारा किए पारी के 60वें ओवर की तीसरी गेंद पर रहाणे ने एक रन लेकर अपना पचासा पूरा किया। इसके बाद वह ताईजुल की गेंद को समझ नहीं सके और बैकवर्ड प्‍वाइंट पर इबादत हुसैन को आसान कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। कप्‍तान कोहली ने ताईजुल इस्‍लाम द्वारा किए पारी के 68वें ओवर की तीसरी गेंद पर दो रन लेकर अपने टेस्‍ट करियर का 27वां शतक पूरा किया। उन्‍होंने 159 गेंदों में 12 चौकों की मदद से सैकड़ा जड़ा। कोहली डे-नाइट टेस्‍ट में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्‍लेबाज बन गए हैं।

visit : punesamachar.com