Ind Vs Pak क्रिकेट पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर का बड़ा बयान

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – भारत ने पाकिस्तान के साथ आखिरी द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज 2012 में खेली गई थी। हालांकि, दोनों देश आईसीसी के टूर्नामेंट में एकदूसरे का सामना करते रहे हैं। आखिरी बार भारत-पाक विश्व कप 2019 में टकराए थे, जहां हमेशा की तरह भारत ने पाकिस्तान को करारी हार दी थी। भारत-पाकिस्तान का मैच दुनिया में सबसे ज्यादा लोग देखते है। इसका रेविन्यू भी बहुत ज्यादा होता है। कंगाल पाकिस्तान बोर्ड इसे लेकर भारत से कई बार द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज खलेने का अनुरोध कर चूका है। हालांकि पाक के दोहरे (आतंकवादी) रवैये के चलते भारत इसे हर बार ठुकरा देता।

बता दें कि भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर हालही में न्यूयॉर्क में थिंक टैंक ‘काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस’ के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान विदेश मंत्री ने भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंधों पर भी अपनी राय रखीं।जयशंकर ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट रिश्तों को फिर शुरू करने की किसी भी कोशिश का विरोध किया। जयशंकर की माने तो यह संभव नहीं है कि पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन करता रहे और भारत उसके साथ क्रिकेट खेलने को राजी हो जाए। उन्होंने उरी, पठानकोट और पुलवामा का हवाला देते हुए कहा, ‘यदि किसी संबंध पर आतंकवाद, आत्मघाती हमले, हिंसा का विमर्श हावी हो और फिर आप कहें, ‘अच्छा चलिए, अब साथ में चाय पीते हैं, चलो क्रिकेट खेलते हैं। लोगों को बताने के लिहाज से यह बहुत ही कठिन बात होगी।’

आगे उन्होंने कहा कि एक संदेश मैं नहीं देना चाहता हूं कि आप रात में आतंकवाद करते हैं और दिन में यह सामान्य दिनचर्या है और बदकिस्मती से यही संदेश होगा जो हम देंगे अगर हम भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच की इजाजत देंगे।’

visit : punesamachar.com