Ind Vs Sa 2019 : भारत दौरे के लिए हुआ साउथ अफ्रीकी टीम का हुआ ऐलान, इन्हें मिली जगह

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज़ दौरे पर है। जिसके बाद टीम इंडिया अपने घर में साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज खेलेंगी। भारत साउथ अफ्रीका के साथ टी 20 और टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस दौरान चार टी 20 और तीन टेस्ट मैच खेला जायेगा। इस बीच खबरें ये आ रही है कि दक्षिण अफ्रीका ने अपने भारत दौरे के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।

दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टेस्ट टीम में तीन नए खिलाड़ियों को जगह दी है। जबकि टी20 टीम में भी तीन नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। भारत दौरे के लिए घोषित तीन नए खिलाड़ी में तेज गेंदबाज एनरिच नोर्तये, स्पिनर ऑलराउंडर सेनुरन मुथुसमी और विकेटकीपर रूडी सेकेंड्स शामिल है। इसके अलावा टी20 टीम में भी नए चेहरों को मौका मिला है जिसमें स्पिनर ऑलराउंडर जॉर्न फॉर्त्यून और एनरिच नोर्तये शामिल हैं। तेम्बा बेवुमा को भी इस टीम में पहली बार मौका दिया गया है।

दक्षिण अफ्रीका टेस्ट टीम –
फाफ डु प्लेसी (कप्तान), तेम्बा बेवुमा (उप-कप्तान), थियुनिस डी ब्रूइन, क्विंटन डी कॉक, डीन एल्गर, जुबेर हमजा, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, सेनुराम मुथुसामी, लुंगी नगिडी, एनरिच नोर्तये, वर्नोन फिलेंडर, डेन पीट, कगीसो रबाडा और रूडी सेकेंड।

दक्षिण अफ्रीकी टी20 टीम –
क्विंटन डी कॉक (कप्तान), रासी वेन डर दुसेन (उप-कप्तान), तेम्बा बेवुमा, जूनियर डाला, जॉर्न फॉर्त्यून, ब्यूरन हेंडरीक्स, रीजा हेंडरीक्स, डेविड मिलर, एनरिच नोर्त्ये, एंडिले फेलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगीसो रबाडा, तबरेज शमसी और जोन-जोन स्मट्स।

कहाँ और कब खेलें जायेंगे मैच –
पहला टी20 – 15 सितंबर – धर्मशाला

दूसरा टी20 – 18 सितंबर – मोहाली

तीसरा टी20 – 22 सितंबर – बेंगलुरू

पहला टेस्ट – 2 से 6 अक्टूबर – विशाखापट्टनम

दूसरा टेस्ट – 10 से 14 अक्टूबर – मुंबई

तीसरा टेस्ट – 19 से 23 अक्टूबर – रांची