Ind vs Sa : मयंक अग्रवाल ने जड़ा दोहरा शतक, भारत ने 502 रन पर की पारी घोषित

विशाखापत्तनम : समाचार ऑनलाइन – भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला विशाखापट्टनम में राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने खेल के दूसरे दिन 502/7 पर पहली पारी घोषित की। भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाजों मयंक अग्रवाल ने 215 जबकि रोहित शर्मा ने 176 रन की पारी खेली। रविंद्र जडेजा 30 रन बनाकर नाबाद रहे। रोहित-मयंक की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 317 रनों की साझेदारी की, जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए भारत की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी है।

मयंक अग्रवाल ने भारत की धरती पर पहली बार टेस्ट मैच खेलते हुए रनों का अंबार लगाया। मयंक ने 215 रनों की जोरदार पारी में 371 गेंदों का सामना किया और 23 चौके और 6 छक्के जमाए। मजे की बात है कि रोहित ने भी अपनी शतकीय पारी के दौरान इतने ही चौके और छक्के जमाए। इसके पहले गुरुवार को अपने पहले दिन के स्कोर 0/202 से आगे खेलते हुए मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा ने एकबार फिर अफ्रीकी गेंदबाजों को परेशान किया। दोनों की जोड़ी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड अपने नाम किया। 317 रन की ओपनिंग साझेदारी करते हुए राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग का 11 साल पुराना बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा।

भारत की पारी –
भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 136 ओवरों में 502 रन बनाकर 7 विकेट के नुकसान पर पारी की घोषणा कर दी। भारत की ओर से मयंक अग्रवाल (215) ने दोहरा शतक और रोहित शर्मा (176) ने शतकीय पारी खेली। इनके अलावा विराट कोहली (20), अजिंक्य रहाणे (15), हनुमा विहारी (10) और रिद्धिमान साहा (21) सस्ते में आउट हुए। रवींद्र जडेजा 30 रन बनाकर और आर अश्विन एक रन बनाकर नाबाद रहे।

साउथ अफ्रीका का गिरा पहला विकेट –
अपनी पहली पारी में साउथ अफ्रीका को पहला झटका 13 रन के कुल स्कोर पर लगा जब एडन मार्क्रम 5 रन बनाकर आर अश्विन का शिकार बने। अश्विन ने उन्हें बोल्ड किया।

visit : http://punesamachar.com