Ind Vs Sa : फिर ऋषभ पंत ने दिखाई लापरवाही, बेहूदा शॉट खेलकर हुए आउट

मोहाली : समाचार ऑनलाइन – मोहाली में खेले गए दूसरे टी20 मैच में कप्तान विराट कोहली के 52 गेंदों पर नाबाद 72 रनों के पारी की बदौलत टीम इंडिया ने ये मैच आसानी से जीत लिया। भारत ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका को पांच विकेट पर 149 रन पर रोक दिया। साउथ अफ्रीका की ओर से कप्तान बने डिकाक ने 37 गेंद में 52 रन बनाये जबकि बावुमा ने 43 गेंद में 49 रन की पारी खेली। भारतीय टीम ने इसे 3 विकेट के नुकसान पर 19 ओवर में हासिल कर लिया।

इस बीच युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक बार फिर फेल रहे। वो नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे और सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। एक बार फिर उन्होंने बेहूदा शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया।  टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी कहा था कि ऋषभ पंत अगर वेस्टइंडीज दौरे के दौरान की गईं गलतियों को दोहराते रहेंगे, तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

दरअसल 14वें ओवर की चौथी गेंद, जिसने एक बार फिर साबित कर दिया कि पंत जल्दी सुधरते नहीं दिख रहे हैं। लेग स्टंप पर फेंकी गई दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज ब्योर्न फोर्टुइन की इस गेंद पर पंत ने बल्ला घुमाया। इस गेंद को पंत लेग साइड पर कहीं भी मार सकते थे, लेकिन उन्होंने शॉर्ट फाइन लेग पर खड़े तबरेज शम्सी के हाथ में आसान सा कैच थमा दिया।

ऋषभ पंत ने अपने करियर में 19 टी-20 मैच खेले हैं, जिनमें से 18 पारियों में उन्होंने बल्लेबाजी की है।  पंत के लचर प्रदर्शन का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने इन 18 में से 11 पारियों में दहाई का आंकड़ा तक नहीं छुआ है।