IND vs WI: पहले दिन भारत ने पांच विकेट पर बनाए 264 रन, कोहली-मयंक ने जड़ा अर्धशतक

जमैका : समाचार एजेंसी – जमैका टेस्ट में भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट पर 264 रन बना लिए है। इस बीच कप्‍तान विराट कोहली (76) और मयंक अग्रवाल (55) रनों की शानदार पारी खेली। हनुमा विहारी (42 रन) और ऋषभ पंत (27 रन) क्रीज पर खेल रहे है। इससे पहले वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारत ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया। विंडीज ने इस मैच में भारी भरकम कद काठी के लिए मशहूर रहकीम कॉर्नवॉल को डेब्यू का मौका दिया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सातवें ओवर की पांचवीं गेंद पर टीम इंडिया को सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (13) के रूप में पहला झटका लगा। कैरेबियाई कप्तान जेसन होल्डर ने राहुल को रहकीम कॉर्नवाल के हाथों कैच आउट कराया। जिसके कुछ देर बाद चेतेश्वर पुजारा (6) आउट हुए। डेब्यू खिलाड़ी रहकीम कॉर्नवाल ने उन्हें अपना शिकार बनाया।

मयंक और विराट ने संभाला –
पुजारा के आउट होने के बाद मंयक अग्रवाल और कप्तान विराट कोहली ने पारी को संभाला। दोनों के बीच 69 रन की साझेदारी हुई। दोनों ने अपना अर्धशतक जड़ा। 38वें ओवर की चौथी गेंद पर चौका लगाकर अपने टेस्‍ट करियर का तीसरा अर्धशतक जमाया। उन्‍होंने 117 गेंदों में 7 चौके की मदद से पचासा पूरा किया। हालांकि अर्धशतक पूरा करने के बाद मयंक ज्‍यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सके और होल्‍डर की गेंद पर पहली स्लिप में कॉर्नवाल को कैच थमा बैठे। वह 127 गेंदों में सात चौके की मदद से 55 रन बनाकर आउट हुए।

अजिंक्‍य रहाणे 24 रन बनाकर आउट हो गए। कोहली ने शेनन गैब्रियल द्वारा किए पारी के 55वें ओवर की तीसरी गेंद पर एक रन लेकर अपने टेस्‍ट करियर का 22वां अर्धशतक पूरा किया। उन्‍होंने 112 गेंदों में सात चौके की मदद से पचासा पूरा किया। वेस्‍टइंडीज के खिलाफ कोहली ने पांचवां अर्धशतक बनाया। हालांकि, अपने शतक की तरफ बढ़ रहे कोहली ने होल्‍डर की गेंद पर विकेटकीपर हैमिल्‍टन को कैच थमा दिया और 76 रन पर वो आउट हो गए।

वेस्टइंडीज ने भी की अच्छी गेंदबाजी –
वेस्टइंडीज की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहे कप्तान जेसन होल्डर, जिन्होंने 20 ओवर में तीन विकेट चटकाए। केमार रोच और रहकीम कॉर्नवाल को एक-एक विकेट मिला।

टीम इंडिया: मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, हनुमा विहारी और रिषभ पंत।

वेस्ट इंडीज टीमः क्रैग ब्रेथवेट, जॉन कैंपबेल, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेज, जेसन होल्डर(कप्तान), रहकीम कॉर्नवाल, शैनन गैब्रियल, शामरा ब्रूक्स, डैरन ब्रावो, केमार रोच और शेमरॉन हेटमायर।