IND vs WI : रिषभ पंत ने तोड़ा धोनी का ‘ये’ बड़ा रिकॉर्ड

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन –  महेंद्र सिंह धोनी का उत्तराधिकारी माने जा रहे युवा विकेट कीपर बल्लेबाज रिषभ पंत वेस्टइंडीज दौरे पर खेल रहे है। वह लगातार अपने बल्लेबाजी में फेल हो रहे है लेकिन विकेट के पीछे कीपिंग करते हुए अपना रिकॉर्ड दर्ज़ करा रहे है। पंत ने किंग्सटन टेस्ट की दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के आरंभिक बल्लेबाज क्रैग ब्रैथवेट का कैच इशांत शर्मा की गेंद पर लपकते ही अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा लिया। वो साझा रूप से ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट के साथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज गति से 50 शिकार करने के मामले में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। पंत ने ये उपलब्धि करियर का 11 वां टेस्ट खेलते हुए हासिल की।

जिसके बाद रिषभ पंत ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया और भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 शिकार करने वाले विकेटकीपर बन गए। पंत ने महज 11 टेस्ट में ही 50 शिकार किए, जबकि धोनी को इसके ल‌िए 15 टेस्ट खेलने पड़े थे। हालांकि रिषभ पंत अपने बल्लेबाजी को लेकर पिछले कुछ समय से सवालों पर है।

बता दें कि पंत ने साल 2018 में नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। इसके बाद वो टेस्ट क्रिकेट में विकेट के पीछे दस्तानों के साथ शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान पंत ने बतौर विकेटकीपर एक सीरीज, मैच और पारी में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ सीरीज में 20 कैच लपके थे।