Ind Vs Wi : रविचंद्रन अश्विन को न खेलाने पर भड़के सुनील गावस्कर

एंटीगा: समाचार एजेंसी – एंटीगा टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने अब तक 6 विकेट खोकर 203 रन बना लिए है। बारिश के कारण पूरे दिन का खेल नहीं हो सका। पहले दिन टीम इंडिया का शीर्ष क्रम बुरी तरह लड़खड़ा गया। हालांकि ओपनर केएल राहुल और मध्यक्रम में अजिंक्य रहाणे ने लाज बचा ली। इन दोनों की मदद से भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 203 रन बना लिए हैं। इस दौरान सबकी नज़रे भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में दी।

कप्तान विराट कोहली के फैलसे से हर कोई हैरान है। प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन का नाम न रहना इस पर हर कोई हैरान है। इस पर कई लोगों ने सवाल भी खड़ा किया है। रोहित शर्मा और अश्विन को टीम में जगह न देकर टीम मैनेजमेंट ने बड़ी गलती मानी जा रही है। इस पर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी सवाल खड़े किए है। गावस्कर ने उन्होंने कमेंट्री के दौरान ही कहा कि मैं टीम इंडिया के रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में न खिलाने के फैसले से हैरान हूं।

सुनील गावस्कर ने आगे कहा कि ‘मैं टीम चयन से हैरान हूं। एक खिलाड़ी जिसका इतना शानदार रिकॉर्ड है, खासकर वेस्टइंडीज के खिलाफ। उसे प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई है। यह काफी चौंकाने वाला फैसला है। मैं हैरान हूं’ | रविचंद्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 11 टेस्ट मैच खेलकर 21.85 की औसत से 60 विकेट लिए हैं।