IND vs WI: टीम इंडिया आईसीसी टेस्‍ट चैंपियनशिप में बनी नंबर-1

किंग्‍सटन : समाचार एजेंसी – टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए वेस्टइंडीज़ को चारों खाने चित कर दिया। दूसरे टेस्‍ट के चौथे दिन भारत ने वेस्‍टइंडीज को 257 रन से हराकर इतिहास रच दिया। भारत ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत के आईसीसी टेस्‍ट चैंपियनशिप में 120 अंक हो गए हैं और वह नंबर-1 बन गई है। भारत ने पहली बार वेस्‍टइंडीज का उसके घर में टी20, वनडे और टेस्‍ट सीरीज में क्‍लीन स्‍वीप किया। इससे पहले भारतीय टीम ने तीन मैचों की टी20 अंतरराष्‍ट्रीय 3-0 और वनडे सीरीज 2-0 से जीती थी।

दूसरे टेस्‍ट में वेस्‍टइंडीज के कप्‍तान जेसन होल्‍डर ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्‍लेबाजी का न्‍योता दिया। भारत की पहली पारी 416 रन पर सिमटी। वहीं वेस्‍टइंडीज की पहली पारी बेहद निराशाजनक रही। वेस्टइंडीज़ की पूरी टीम केवल 117 रन पर ढेर हो गई। पहली पारी के आधार पर मेहमान टीम को 299 रन की बढ़त मिली। भारत ने अपनी दूसरी पारी 168/4 के स्‍कोर पर घोषित की और मेजबान टीम के सामने 468 रन का लक्ष्‍य रखा। विशाल लक्ष्‍य का पीछा करते हुए वेस्‍टइंडीज की टीम फिर से ऑलआउट हो गई और लक्ष्य से दूर रह गई। इस मैच में हनुमा विहारी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने पहली पारी में 111 और दूसरी पारी में 53* की शानदार पारी खेली।

दूसरे टेस्ट में दोनों टीमें –
भारतीय टीम: मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, हनुमा विहारी और रिषभ पंत।

वेस्टइंडीज टीमः क्रैग ब्रेथवेट, जॉन कैंपबेल, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेज, जेसन होल्डर(कप्तान), रहकीम कॉर्नवाल, शैनन गैब्रियल, शामरा ब्रूक्स, डैरन ब्रावो, केमार रोच और शेमरॉन हेटमायर।