Ind Vs Wi : भारत के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – भारतीय टीम 3 नवंबर से बांग्लादेश के साथ टी 20 सीरीज खेलेगी। इस बीच क्रिकेट वेस्टइंडीज ने भी भारत के खिलाफ अगले महीने होने वाले पहले दो एक दिवसीय मैचों के लिए 14 सदस्यीय महिला टीम की घोषणा की है, जिसमें अनुभवी शेमाइन कैंपबेल और चेडीन नेशन की वापसी हुई है। दोनों ने आखिरी वनडे जून में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।

दरअसल वो चोट के कारण आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज़ से बाहर रहे थे। इनके अलावा दो नए चेहरों तेज गेंदबाज शामंशा हेक्टर और हरफनमौला आलिया अलेने को भी टीम में जगह दी गई है।

वेस्टइंडीज़ की टीम –
टीम- स्टेफनी टेलर (कप्तान), अनिशा मोहम्मद, आलिया अलेने, एफी फ्लेचर, ब्रिटनी कूपर, चेडीन नेशन, चिनेले हेनरी, स्टासी अन किंग, के नाइट, नताशा मैकलीन, शाबिका गजनबी, शानिशा हेक्टर, शेमेन कैंपबेल, शेनेटा ग्रिमंड।